Sushant Singh Rajput Drug Case: बॉलीवुड दिवदंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत ने पूरे शहर को ही हिलाकर रख दिया हैं। सुशांत केस में रोज एक नए खुलासे हो रहे है। सुशांत की मौत केस में ड्रग्स मामला जुड़ने के बाद से बॉलीवुड की कई सेलेब्रिटीज का नाम सामने आ रहा हैं। सुशांत केस में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और रकुलप्रीत कौर (Rakulpreet Singh Kaur) को इस सप्ताह पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर बुलाया जा सकता है। गौरतलब है कि एनसीबी द्वारा पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakborty) ने कथित तौर पर इनका नाम लिया था। रिया को नौ सितंबर को सुशांत को ड्रग्स देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बता दे, एनसीबी ने अब तक ड्रग्स मामले में मुंबई से 15 से अधिक लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) इन एक्ट्रेस को इस सप्ताह के अंत तक नोटिस जारी कर सकता है। एनसीबी ने उन 10 लोगों के खिलाफ मामला बनाने की कोशिश की है जिन्होंने सुशांत राजपूत मामले से जुड़े ड्रग्स के आरोपों को लेकर गिरफ्तार किया है। बता दे, एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के अलावा, इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किए गए अन्य लोग में उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत के दो कर्मचारी और कथित ड्रग डीलर थे, जो बॉलीवुड से जुड़े हुए हैं।
एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद रिया चक्रवर्ती से तीन दिनों तक पूछताछ की गई। इसमें उन्होंने कथित तौर पर ड्रग्स की खरीद के सिलसिले में सुशांत की सह-कलाकार सारा अली खान और श्रद्धा कपूर का नाम लिया।
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे। आत्महत्या की जांच शुरू होने के बाद एक्टर के परिवार ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर पैसे के लिए उनका शोषण करने का आरोप लगाया था। परिवार द्वारा रिया पर ड्रग्स देने का भी आरोप लगाया गया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत को उनके घर में 14 जून मृतक पाया गया था। रिया चक्रवर्ती 8 जून को ही सुशांत का घर छोड़कर गई थी।