Supriya Pathak की मां ने Pankaj Kapur से शादी न करने की दी थी सलाह, बोलीं थी कि यह तुम्हें छोड़ देगा, लेकिन फिर सुप्रिया ने लिया था यह फैसला

बॉलीवुड की वर्सेटाइल एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक जिन्होंने पंकज कपूर से दूसरी शादी की थी, इस शादी के लिए उन्हें काफी ताने झेलने पड़े थे।

Supriya Pathak mother advised her not to marry Pankaj Kapur: बॉलीवुड की वर्सेटाइल एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक जिन्होंने दो शादियां की हैं। सुप्रिया जिन्होंने 22 की साल उम्र में शादी की थी, लेकिन एक साल के अंदर ही अपने पहले पति से तलाक ले लिया था। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर पंकज कपूर जोकि खुद तलाकशुदा थे, उनसे दूसरी शादी की। हालांकि, सुप्रिया की मां उनकी दूसरी शादी के खिलाफ थी और उन्होंने पंकज कपूर से शादी न करने की सलाह दी थी। लेकिन सुप्रिया की बहन रत्ना पाठक ने उनको सपोर्ट किया  था।

इस बात का खुलासा स्वंय सुप्रिया ने हाल ही में ट्विंकल खन्ना के यूट्यूब चैट शो ‘द आइकॉन्स’ में किया है। सुप्रिया ने ट्विंकल से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’मैं और पंकज साथ  में एक फिल्म कर रहे थे और वह फिल्म सिर्फ हमें मिलने के लिए बनाई गई थी, क्योंकि वह कभी रिलीज ही नहीं हो पाई। हमने बस अभी काम शुरु किया ही था। हम दोनों तलाकशुदा थे,लेकिन इसके बावजूद हम दोनों में अच्छा मेल हो गया था। जब तक हमने फिल्म खत्म की, हमने एक-दूसरे को कबूल कर लिया और मैं अपने रास्ते चली गया, और वह अपने रास्ते चले गए, और फिर हम एक साथ मुंबई वापस आ गए।’’

जब सुप्रिया ने पंकज से शादी करने का फैसला लिया, तो उनकी मां दिना पाठक ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया था। सुप्रिया ने कहा कि, ‘’हर किसी ने कोशिश की, और मैंने किसी की नहीं सुनी। मैंने अपना मन बना लिया था। मेरी माँ, अपने जीवन के अंतिम कुछ वर्षों तक, दो बच्चों के बाद भी, मेरे जीवन को बदलने की कोशिश करती रही। वह कहती रही कि ‘वह तुम्हें छोड़ देगा।’ इतने साल हो गए, और वह अब भी कहती रही, ‘तुमने गलती की।’ लेकिन रत्ना दीदी ने मुझे काफी सपोर्ट किया था।’’

सुप्रिया के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे आखिरी बार गुजराती फिल्म ‘केवटलाल परिवार’ में नजर आईं थी। वे अब कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में नजर आयेंगी। इस फिल्म में वे कार्तिक की मां का किरदार निभा रही हैं। 

ये भी पढ़ें: Gopal Dutt ने Akshay Kumar के साथ काम करने का अनुभव किया साझा, बोले पता ही नहीं चला की शूटिंग कब खत्म हुई?

Latest Posts

ये भी पढ़ें