Adipurush के Sunny Singh ने अपने आप को बताया Akshay Kumar का बेटा

फिल्म आदिपुरुष के अभिनेता सनी सिंह ने अपने आप को बॉलीवुड के मेगास्टार अक्षय कुमार का बेटा बता दिया है।

Sunny Singh says he is son of Akshay Kumar: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता सनी सिंह जोकि इन दिनों अपनी आगामी फिल्म आदिपुरुष को लेकर खबरों में बने हुए है। इसी बीच सनी ने एक बड़ा बयान दे दिया है। सनी ने अपनो आप को बॉलीवुड के मेगास्टार अक्षय कुमार का बेटा बता दिया है। यह सुनकर आपको अजीब लग रहा होगा, लेकिन सच में सनी ने ऐसी बात बोली है। 

सनी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची उनकी कार के बाहर खड़ी हुई है। यह बच्ची सनी से पूछती है कि आप अक्षय कुमार के बेटे हो। सनी भी इस बच्ची का दिल नहीं तोड़ते है और प्यार से जवाब देते हुए कहते हैं कि, हां बेटे मैं अक्षय कुमार का बेटा हूं। इसके बाद सनी इस बच्ची से पूछते हैं कि आप फिल्म देखते हो क्या और फिर बच्ची को गुडबॉय बोलते है। सनी के इस वीडियो के अक्षय कुमार के एक फैन क्लब ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सझा किया है। सनी के इस जेस्चर पर फैंस भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो पर अभी तक अक्षय कुमार ने किसी प्रकार की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

सनी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो सनी आदिपुरुष में भगवान लक्ष्मण का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। यह फिल्म इसी महीने सिनेमाघरों में 16 जून 2023 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में भगवान राम का किरदार प्रभास निभा रहे हैं, मां सीता का किरदार कृति सेनन निभा रहीं है और भगवान लक्ष्मण का किरदार सनी सिंह निभा रहे  हैं। सनी इस फिल्म का हिस्सा होने पर काफी ज्यादा खुश है। सनी ने कई मीडिया इंटरव्यूज में कहा है कि भगवान लक्ष्मण का किरदार उनके लिए सबसे कठिन किरदार था और इस किरदार को निभाने के लिए उन्होंने काफी ज्यादा मेहनत की है। सनी ने कहा कि, ‘’उन्हें उम्मीद है कि दर्शकों को उनका यह किरदार पसंद आयेगा।’’ 

ये भी पढ़ें:  Salman Khan की कभी रिलीज न हो सकी फिल्म Dus का यह सीन उनकी फिल्म Judwaa में डाला गया था

Latest Posts

ये भी पढ़ें