Sunny Leone buys 5BHK luxury apartment in Mumbai: बॉलीवुड की हसीनाएं आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) ने मुंबई में लक्जरी 5BHK अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। सनी के घर लेने की खबर सुनकर आपके मन में भी यही सवाल आएंगा काश हम भी ऐसा ही घर खरीद सके। सनी लियोनी का ये घर अंधेरी वेस्ट के अटलांटिस नाम की बिल्डिंग में 12वीं मंजिल पर स्थित है। इस 5BHK अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 3,967 वर्गफीट है।
आपको बताते चले मनी कंट्रोल डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक, सनी ने 28 मार्च, 2021 को 16 करोड़ रुपये में फ्लैट खरीदा (Sunny Leone buys 5BHK luxury apartment in Mumbai) है। ये प्रॉपर्टी सनी ने अपने असली नाम यानी करण जीत कौर वोहरा के नाम से खरीदी है। इस संपत्ति के लिए सनी ने 48 लाख रुपये का स्टांप शुल्क भरा है। इसी के साथ ही भरपूर सुविधा के साथ इस अपार्टमेंट में तीन कार पार्किंग स्लॉट भी उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़े: Salman Khan की फिल्म ‘राधे’ महाराष्ट्र में नहीं होगी रिलीज, जानिए वजह !!
आप सोच रहे होंगे की कोरोना काल में सनी ने इतना महंगा घर कैसे खरीद लिया तो हम आपको बताते हैं, दरअसल, कोरोना महामारी के चलते महाराष्ट्र सरकार ने स्टांप ड्यूटी पर भारी छूट देते हुए इसे सिर्फ तीन फीसदी रखा हुआ था। 31 मार्च छूट का आखिरी दिन था। यही वजह है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए सनी लियोनी ने 28 मार्च को ही इसकी रजिस्ट्री करा ली। छूट के बावजूद एक्ट्रेस को स्टांप ड्यूटी के रूप में 48 लाख रुपये का भुगतान किया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी इन दिनों रिएलिटी टीवी शो ‘स्प्लिट्सविला’ के सीजन 13 की शूटिंग में बिजी हैं। इसके साथ ही वह विक्रम भट्ट की निर्माणाधीन वेब सीरीज अनामिका की शूटिंग कर रही हैं। इस वेब सीरीज में वह एक्ट्रेस सोनाली सहगल के साथ नजर आएंगी। सोनाली शो में एक प्रशिक्षित किलर की भूमिका निभा रही हैं। इस शो में सोनाली जमकर एक्शन करते नजर आनेवाली है। जिसके लिए उन्हें कड़ी ट्रेनिंग से गुज़रना पड़ा।