spot_img
spot_img

जरूर देखें

Sunny Deol ने बताया कि वे Gadar 2 की सक्सेज के बाद अब किस तरह की फिल्में करना चाहते हैं, बोले जल्दबाजी नहीं करना चाहता हूं?

Sunny Deol tells  what kind of films he will do now: सनी देओल ने लंबे अरसे बाद बॉलीवुड में गदर 2 से धमाकेदार वापसी की है। सनी की इस फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार दिया है। दर्शकों के प्यार के चलते इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है और यह फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। इस फिल्म की इतनी बड़ी सफलता मिलने के बाद सनी देओल ने बताया कि वे अब किस प्रकार की फिल्में करना चाहेंगे। 

सनी देओल ने लंदन में हुई गदर 2 की स्क्रीनिंग के बाद बताया कि वे अब किस तरह की फिल्में करना चाहते हैं। ANI के अनुसार सनी देओल ने कहा कि, ‘’मैंने आगे के लिए  अभी भी कुछ प्लान नहीं किया है। मैं अभी बस इस पल को जीना चाहता हूं। मैं अब बहुत सावधानीपूर्वक अगला कदम उठाऊंगा। मैं इस तरह का सिनेमा करना चाहूंगा, जो मैंने गदर 2 में देखा है। लोगों को इस तरह की लार्जर दैन लाइफ फिल्में पसंद हैं, जिसमें हमारा कल्चर है और हमारा सिनेमा कई सालों से इसी तरह का रहा है। मैं चाहता मुझे कुछ अच्छे सबजेकट्स मिले, जो लोगों को चेहरे पर खुशी ला सके हैं और सिल्वर स्क्रीन को जगमगा सकें।’’ 

सनी ने गदर 2 पर भी अपने विचार रखते हुए कहा कि, ‘’गदर 1 एक ऐसी फिल्म थी जो हमने दो दशक पहले बनाई थी और उस समय भी यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। दर्शकों ने गदर को हमारे इतिहास में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक बना दी। वही अब गदर 2 के साथ भी हो रहा है। मैं गदर 2 को लेकर बहुत डरा हुआ था, लेकिन मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई और मैंने कहा चलो इस फिल्म को करते हैं।’’

गदर 2 के बॉक्स ऑफिस की बात करें, तो इस फिल्म ने 11वें दिन पर 14 करोड़ रुपए की कमाई है, फिल्म का नेट कलेक्शन 386 करोड़ से अधिक हो गया है। 

ये भी पढ़ें: Ameesha Patel ने Gadar 3 के बनने संभावना पर बताई यह बात, बोलीं Gadar 2 में फैंस तारा और शकीना के और भी सीन्स देखना चाह रहे थे

Latest Posts

ये भी पढ़ें