Sunny Deol On His Long Feud With SRK: बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान और सनी देओल का हाल ही में पैचअप हुआ है। सनी देओल ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘गदर 2’ की सक्सेज पार्टी में शाहरुख खान को बुलाया और पुराने गिले-शिकवे भूलाकर शाहरुख को गले लगाया। सनी और शाहरुख के इस पैचअप से फैंस भी काफी खुश हुए हैं। इसी बीच सनी देओल ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘डर’ (1993) के दौरान हुई उनकी अनबन और लगभग 20 सालों तक चली इस अनबन को व्यर्थ बता दिया है। सनी का मानना है कि ऐसा नहीं होना चाहिए था।
सनी ने हाल ही में रजत शर्मा की ‘आप की अदालत’ में शाहरुख खान के साथ अपने पुराने झगड़े को खत्म करने पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, “एक समय आता है जब आप वह सब भूल जाते हैं जो हुआ था और आप समझते हैं कि ऐसा नहीं होना चाहिए था क्योंकि वह बचपना था। निश्चित रूप से, उसके बाद शाहरुख और मैं कई बार एक-दूसरे से मिल चुके हैं। हमने फिल्मों के बारे में बात की है। उन्होंने पूरे परिवार के साथ मेरी फिल्म देखी, उन्होंने मुझे फोन भी किया।”
बता दें कि, फिल्म ‘डर’ में सनी देओल के साथ धोखा हुआ था। इस फिल्म में सनी के किरदार को शाहरुख के किरदार के सामने छोटा कर दिया गया था। फिल्म का सारा क्रेडिट शाहरुख खान ले गए थे और सनी को इस फिल्म की शूटिंग के दौरान इन चीजों का अहसास भी गया था। इसी फिल्म के बाद सनी ने यशराज फिल्म्स के साथ कभी भी काम नहीं किया । इसके अलावा उन्होंने शाहरुख खान और आदित्य चोपड़ा से भी कई सालों तक बात नहीं की। बहरहाल अब सनी पुरानी बातें भूला चुके हैं और उन्होंने फिर से आदित्य चोपड़ा और शाहरुख से दोस्ती कर ली है।
आपको बता दें कि, शाहरुख खान ने भी ‘गदर 2’ की सफलता पर खुद सनी को फोन करके बधाई दी थी। शाहरुख की पत्नी गौरी खान और बेटे आर्यन खान ने भी सनी से फिल्म ‘गदर 2’ पर बात की थी और उन्हें बधाई दी थी। इस बात का खुलासा खुद सनी ने ही किया था और मीडिया को बताया था कि अब उनके और शाहरुख के बीच किसी भी प्रकार कोई अनबन नहीं है।
ये भी पढ़ें: जब Dalip Tahil को Baazigar में SRK को मारना पड़ा भारी, बोले एक महिला फैन ने उन्हें बोली थी यह बात