Sunny Deol Jeet completes 27 Years facts about the film: सनी देओल, सलमान खान और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म ‘जीत’ को 27 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को 23 अगस्त 1996 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को राज कंवर ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। तो आज हम सलमान खान और सनी देओल की इस बेहतरीन फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्से बतायेंगे।
‘जीत’ से जुड़े कुछ मजेदार किस्से:
1.सलमान खान ने इस फिल्म से अपना करियर बचाया: सलमान खान ने कई मीडिया इंटरव्यूज में बताया है कि जब 90s में उनका करियर अच्छा नहीं चल रहा था, तब उन्होंने सनी देओल के साथ फिल्म ‘जीत’ की जिससे उनका करियर ट्रैक पर आया था। इस फिल्म में सनी देओल और सलमान खान की जोड़ी भी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। सलमान खान की सनी देओल के साथ यह पहली फिल्म थी।
2.मुकद्दर का सिकंदर और राजपूत से इंस्पायर्ड: सनी देओल की फिल्म जीत साल 1978 में आई अमिताभ बच्चन की ‘मुकद्दर का सिकंदर’ और 1982 में ‘राजपूत’ से इंस्पायर्ड थी। फिल्म जीत दूल्हे को गोली से मारने वाला सीन फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ से कॉपी किया गया था।
3.काजल का रोल पहले जूही चावला को ऑफर हुआ: इस फिल्म में काजल का रोल जूही चावला को ऑफर किया गया था, जूही भी इस फिल्म को करने को तैयार हो गईं थी। लेकिन डेट्स के बिजी शेड्यूल के चलते जूही को इस फिल्म को छोड़ना पड़ा था। इसके बाद काजल के रोल के लिए करिश्मा कपूर को कास्ट किया गया था।
4.साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म: सनी देओल और सलमान खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी बड़ी हिट रही थी। इस फिल्म का बजट लगभग 7 करोड़ रुपए था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की थी। ‘जीत’ 1996 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक थी।