Sunny Deol शहीद दिवस पर Bhagat Singh को याद करके हुए भावुक, बोली यह बात

बॉलीवुड के अभिनेता सनी देओल आज शहीद दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को याद करके काफी भावुक हो गए है

Sunny Deol Bhagat Singh: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता सनी देओल जोकि इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘गदर-2’ को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इसी बीच सनी देओल आज शहीद दिवस पर देश के स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को लेकर भावुक हो गए हैं। सनी ने आज शहीद दिवस पर भगत सिंह को याद करते हुए एक बात कही है।

सनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से अपने छोटे भाई बॉबी देओल की फिल्म 23 मार्च 1931: शहीद से एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि, ‘’हमारे वीरों #शहीद #भगतसिंह, #सुखदेव और #राजगुरु की वीरता और बलिदान को याद कर रहा हूं। सच्चे नायक अमर होते हैं, वे हमें प्रेरित करते रहते हैं और हमें उस कीमत का एहसास कराते हैं जो हमने अपने देश भारत की आजादी के लिए चुकाई है।’’

सनी की इस पोस्ट को फैंस भी लाईक कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने सनी की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, सर पूरी फिल्म इंडस्ट्री में एक आप ही हो जिसने यह दिन याद किया है। इसी कमेंट पर एक यूजर ने जवाब देते हुए लिखा है कि, ‘’बाकी सबको बेशरम रंग से फुर्सत कहा जो याद करें। देओल परिवार की बात ही अलग है।’’ इसके अलावा एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’दिल को छू लेने वाला पल पाजी।’’

बता दें कि, आज 23 मार्च को देशभर में शहीद दिवस मनाया जाता है। इस दिन को देश के लिए शहीद हुए लोगों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। शहीद दिवस के दिन भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जैसे स्वतंत्रता सेनानियों की श्रद्धाजंलि दी जाती है। इसी शहीद दिवस पर सनी देओल ने भी इन तीन महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धाजंलि दी हैं।

अगर सनी देओल की वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे आखिरी बार दुलकर सलमान के साथ फिल्म ‘चुप’ में नजर आए थे। सनी ‘गदर 2’ में एक बार फिर से तारा सिंह का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। सनी की यह फिल्म सिनेमाघरों में 11 अगस्त 2023 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन अनील शर्मा द्वारा किया गया है। सनी की इस फिल्म का क्लैश सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ से होगा।

ये भी पढ़ें: जानें Ajay Devgn की Bholaa में Bike-Truck Chase सीन को कैसे शूट किया गया

ताज़ा ख़बरें