Sunidhi Chauhan का नया वायरल वीडियो देख फैन्स हुए सरप्राइज, बोले ये आउटफिट तो हजम नहीं हुआ, सिंगर हुई ट्रोल

सिंगर सुनिधि चौहान ने हाल ही में एक कंसर्ट में हिस्सा लिया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था पर इस कंसर्ट में पहने गए आउटफिट को लेकर अब वो ट्रोल का शिकार हो गई है

Sunidhi Chauhan’s Concert Draws Criticism For Outfit Choice: प्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान ने हाल ही में एक लाइव कॉन्सर्ट के साथ अपने प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध झूमने के लिए मजबूर कर दिया था। इस कंसर्ट जहां उन्होंने एक के बाद एक हिट गाने गाए। इन गानों में 2004 की फिल्म “मुसाफिर” का “वो शराबी क्या शराबी” और उसके बाद शकीरा का “हिप्स डोंट लाई” जैसे क्लासिक गाने शामिल थे।

2010 की फिल्म “तीस मार खान” से “शीला की जवानी”। सुनिधि चौहान के इस कार्यक्रम में उनके प्रदर्शन को व्यापक प्रशंसा मिली और संगीत कार्यक्रम के कुछ वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इस बीच गायिका के आउटफिट को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हे ट्रोल किया जाने लगा है। उन पर आरोप है कि उन्होने काफी छोटे व आपत्तिजनक ड्रेस पहने थे।

सोशल मीडिया पर गायिका को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने सवाल किया है कि “क्या स्टेज पर परफॉर्म करने के लिए ऐसे भड़कीले कपड़े पहनना जरूरी है?” एक अन्य ने टिप्पणी की है कि “वह एक बैकग्राउंड डांसर की तरह दिखती है।” एक तीसरे यूजर ने निराशा व्यक्त करते हुए लिखा है कि “सुनिधि, आप भारत की शीर्ष गायिका हैं, क्या यह आवश्यक था?” चर्चा को बढ़ाते हुए एक अन्य ने अपनी टिप्पणी में कहा है कि “क्या सुनिधि चौहान को वास्तव में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करने की ज़रूरत थी?”

आपको बता दे कि सुनिधि चौहान पहली बार म्यूजिक रियलिटी शो “मेरी आवाज सुनो” से मशहूर हुईं थी। उसके बाद के वर्षों में उन्होंने न केवल हिट गाने दिए हैं बल्कि ‘इंडियन आइडल’, ‘द वॉयस’ और ‘द रीमिक्स’ जैसे संगीत-आधारित शो में प्रतिभाओं को जज और मेंटर भी किया है। उनके कुछ सबसे प्रतिष्ठित गीतों में “महबूब मेरे,” “धूम मचाले,” “दीदार दे,” “सजनाजी वारी,” “डांस पे चांस,” और “ऐसा जादू” आदि शामिल हैं। हालाकि अभी गायिका की तरफ से इस पर कोई जवाब नहीं आया है।

ये भी पढ़े: Gadar 2 कोरियोग्राफर Shabina Khan ने Salman Khan को बताया फरिश्ता, तो Ram Gopal Varma के साथ अपने अनुभवों को किया शेयर

Latest Posts

ये भी पढ़ें