Subhash Ghai ने बताया कि SRK के साथ उनकी सबसे बड़ी फिल्म Shikhar क्यों नहीं बन पाई?

बॉलीवुड के वर्सेटाइल निर्देशक सुभाष घई 90s में शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘शिकार’ बना रहे थे, लेकिन इस फिल्म को बंद करना पड़ा था।

Subhash Ghai Why Biggest Film With SRK Shikhar Not Made: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली निर्देशक सुभाष घई जिन्होंने बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान के साथ 90s में ‘त्रिमूर्ति’ और ‘परदेश’ जैसी बेहतरीन फिल्में की थी। शाहरुख खान के साथ सुभाष की यह दोनों फिल्में दर्शकों को काफी पसंद आईं थी। लेकिन सुभाष घई ‘त्रिमूर्ति’ के बाद  शाहरुख खान के साथ एक और बड़ी फिल्म बनाने वाले थे, इस फिल्म का नाम था ‘शिकार’। 

सुभाष घई यह फिल्म जैकी श्रॉफ और शाहरुख खान के साथ बनाने वाले थे। इस फिल्म का मुहुर्त भी हो गया था और इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने वाली थी, लेकिन यह फिल्म बन नहीं पाई थी। सुभाष ने अब ANI को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि यह फिल्म उस समय क्यों नहीं बन पाई? सुभाष ने बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’शिकार फिल्म की कहानी युद्ध पर आधारित थी। हमने इस फिल्म का मुहुर्त भी कर लिया  था और फिल्म के लिए थोड़े सॉन्ग्स भी रिकॉर्ड कर लिए थे। हालांकि, हमें इस फिल्म को बजट की कमी के कारण  बंद करना पड़ा क्योंकि ‘त्रिमूर्ति’ बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई थी। फिर हमने एक छोटी फिल्म बनाने के बारे में सोचा और फिर हमने परदेश बनाई।’’ 

बता दें कि, साल 1995 में आई फिल्म ‘त्रिमूर्ति’ में शाहरुख खान, जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर जैसे बड़े सुपरस्टार्स थे। इस फिल्म को सुभाष घई ने खुद डायरेक्ट किया था और खुद ही प्रोड्यूस किया था। यह काफी बड़े बजट वाली फिल्म थी और यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद भी आई थी। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। इसी फिल्म के फ्लॉप होने के बाद सुभाष घई ने अपनी फिल्म ‘शिकार’ को न बनाने का फैसला लिया था। हालांकि, सुभाष घई ने फिर शाहरुख खान के साथ एक रोमेंटिक फिल्म ‘परदेश’ बनाई, जोकि बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। इस फिल्म में शाहरुख खान का रोमेंटिक रोल दर्शकों को काफी पसंद आया था। इस फिल्म में शाहरुख ने एक-तरफे प्रेमी का किरदार निभाया था।  

ये भी पढ़ें:  Anil Sharma को पसंद आया SRK का Bald लुक, बोले मैं शाहरुख खान का फैन हूं, शाहरुख के साथ फिल्म बनाने पर बोली यह बात 

Latest Posts

ये भी पढ़ें