SRK की Jawan की शूटिंग हुई खत्म, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की आगामी फिल्म जवान की शूटिंग खत्म हो गई है, इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी पुष्टि हो गई है

SRK Jawan: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की आगामी बड़ी एक्शन फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग आज पूरी हो गई है। इस फिल्म की शूटिंग आज मुंबई में खत्म हो गई है। अब बस इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन बाकी रह गया है। इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी पुष्टि हो गई है, यह फिल्म सिनेमाघरों में 02 जून 2023 को ही रिलीज होगी।

फिल्म की शूटिंग खत्म होने की जानकारी फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े फिल्म क्रिटिक्स ने दी है। इसके अलावा फिल्म की रिलीज डेट की भी पुष्टि कर दी गई हैं। हालांकि, फिल्म की शूटिंग खत्म होने की जानकारी शाहरुख खान और निर्देशक एटली ने अभी तक नहीं दी है। इसके अलावा इस फिल्म के अन्य एक्टर्स ने भी इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं दी है। लेकिन यह पक्का है कि फिल्म 02 जून 2023 को ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बता दें कि, फिल्म जवान को तमिल फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली निर्देशक एटली द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल निभाते हुए नजर आयेंगे। वे कई सालों बाद किसी फिल्म में डबल रोल निभाते हुए नजर आयेंगे। फिल्म जवान में जबरदस्त स्टारकास्ट देखने को मिलेगी। इस फिल्म में साउथ के तीन बेहतरीन अभिनेता विजय सेतुपति, नयनतारा और प्रियामणि नजर आयेंगे। विजय सेतुपति इस फिल्म में शाहरुख के खान के सामने मुख्य विलेन का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे।

विजय सेतुपति पहली बार किसी हिंदी फिल्म में मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। हालांकि, विजय ने हिंदी वेब-सीरीज फर्जी में काम किया है,लेकिन बॉलीवुड में वे जवान से डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म जवान में विजय और शाहरुख की काफी खतरनाक टकरार देखने को मिलेगी। यह दोनों काफी खतरनाक एक्शन सीन परर्फोम करते हुए आपस में टकरायेंगे। इस फिल्म में नयनतारा भी एक्शन करते हुए नजर आयेंगी। इसके अलावा इस फिल्म में संजय दत्त का कैमियो भी देखने को मिलेगा। वे इस फिल्म में एक अहम किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे।

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar की इस बड़ी फिल्म को ये दो नए डायरेक्टर डायरेक्ट करेंगे

ताज़ा ख़बरें