Sonu Ke Titu Ki Sweety के पांच साल पूरे होने पर Kartik Aaryan हुए भावुक

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ ने आज पांच साल पूरे कर लिए हैं। फिल्म के पांच साल पूरे होने पर अभिनेता ने एक बात कही है

Sonu Ke Titu Ki Sweety: बॉलीवुड के सुपरस्टार कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के आज पांच साल पूरे हो गए है। इस फिल्म को आज ही के दिन 23 फरवरी 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म ने कार्तिक आर्यन के फिल्मी करियर को नई दिशा दी थी। इस फिल्म ने कार्तिक आर्यन को बॉलीवुड के सुपरस्टार की लिस्ट में शामिल कर दिया था।

आज इसी फिल्म के पांच साल पूरे होने पर कार्तिक आर्यन भावुक हो गए हैं। उन्होंने इस फिल्म के पांच साल पूरे होने पर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा की है। उन्होंने इस फिल्म के पांच साल पूरे होने की खुशी पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘’पांच साल पहले यह दिन फ्रेंडशिप डे  में बदल गया और सोनू हमारे जीवन का एक मुख्य हिस्सा बन गया थैंक्यू सोनू को अपने दिल से लगाने के लिए#5YearsOfSonuKeTituKiSweety।’’

कार्तिक की इस पोस्ट को फैंस भी लाइक कर रहे हैं। इसके अलावा फैंस उनकी पोस्ट पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक फैन ने अभिनेता की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’और यहीं से शहजादा ने हर उम्र के लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई। हम सभी को अपने जीवन में एक ऐसे सोनू की जरूरत है..लेकिन हाँ हम टीटू की तरह भाग्यशाली नहीं हैं।’’ वहीं एक दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’हमारे जीवन में सोनू होने के लिए धन्यवाद। यह हम सभी के दिलों में हमेशा स्पेशल कैरेक्टर था और रहेगा।’’ इसके अलावा एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’मेरी पसंदीदा फिल्म में से एक 5 साल की हो गए इसको, आपने इस किरदार को बखूबी निभाया और इसे हमेशा याद रखा जाएगा। सोनू को 5 साल का होने की बधाई।’’

बता दें कि, साल 2018 में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ को लव रंजन द्वारा निर्देशित किया गया था। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, सनी सिंह और नुसरत भरूचा मुख्य भूमिकाओं मेंं थे। यह कार्तिक आर्यन की पहली फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस फिल्म ने कार्तिक को देशभर के परिवारों में प्रचलित कर दिया था।

ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर बिगड़ी Shehzada की हालत, Kartik Aaryan की फिल्म ने कमाए इतने करोड़

ताज़ा ख़बरें