Some Amazing Scenes From Ranbir Kapoor’s Animal Leaked On Social Media: बॉलीवुड के सुपररस्टार रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ आज सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म को देशभर में लोग भारी संख्या में देखने पहुंच रहे हैं। दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म को नॉर्थ इंडिया से लेकर साउथ इंडिया में भी काफी पसंद किया जा रहा है।
इसी बीच रणबीर कपूर की इस फिल्म के कुछ मासी सीन्स ट्विटर पर लीक हो गए हैं। कुछ यूजर्स ने थियेटर से रणबीर कपूर की एनिमल से कुछ सीन्स ट्विटर पर साझा किए हैं। यूजर्स ने रणबीर का हथौड़े से लड़ने वाला फाइट सीन शेयर किया है। यह सीन काफी जबरदस्त लग रहा है। इस फाइट सीन के बैकग्राउंड में अर्जन वैली का सॉन्ग चल रहा है, जोकि इस सीन को काफी मजेदार बना देता है। इस फाइट सीन के अलावा कुछ यूजर्स ने एनिमल से रणबीर का मशीन गन चलाने वाला सीन भी साझा किया है। यह मशीन गन वाला सीन भी काफी जबरदस्त है।
Voilence voilence voilence I'dont like it I Avoid But Voilence Likes Me I can't Avoid #RanbirKapoor𓃵 enti sir intha Voilence ha 🥵🥵🥵#Animal #AnimalMovieReview #AnimalOn1stDec #AnimalPremieres #AnimalAdvanceBooking #animalmovie #AnimalTheMovie pic.twitter.com/3CrnekB2Ql
— #Animal (@manasa_actor) December 1, 2023
All Time Blockbuster Movie🍿🎥
— 𝗔𝗡𝗜𝗠𝗔𝗟 🦁🐯 (@Apple80272767) December 1, 2023
My rating (5/5) 🔥
Star : 🌟🌟🌟🌟🌟#Animal #RanbirKapoor𓃵 pic.twitter.com/GSzzvxKWtt
All Time Blockbuster Movie🍿🎥
— 𝐏𝐫𝐚𝐛𝐡𝐚𝐬 𝐇𝐮𝐛🇮🇳 (@SunnapuSur50583) December 1, 2023
My rating (5/5) 🔥
Star : 🌟🌟🌟🌟🌟#Animal #RanbirKapoor𓃵 pic.twitter.com/yWvzlC4K50
इन सीन्स के अलावा एनिमल से रणबीर कपूर का बाइक से एंट्री वाला सीन भी साझा किया गया है। बता दें कि, यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। एक यूजर ने इस फिल्म की तारीफ करते हुए ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’अभी-अभी यह फिल्म देखी । पहले 25 मिनट और रणबीर की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने सचमुच मुझे रोमांचित कर दिया, यह बहुत बड़ी फिलम होने वाली है। रणबीर कपूर एक जबरदस्त अभिनेता है।#एनिमल।’’
Just finished this masterpiece. The first 25 mins and Ranbir's mesmerizing performance literally gave me chills, this one’s gonna be a big one ❤️
— Anusha (@Anusha_135) December 1, 2023
Ranbir Kapoor the actor that you are, Just incredible #Animal pic.twitter.com/3OYHf7pVjh
Ranbir Kapoor in #Animal is the best acting performance l've seen in Bollywood since Ranbir Kapoor in Rockstar. No actor in Bollywood past or present can do what RK has done in this film. Mesmerizing performance.
— Meanish (@MrBazingaa) December 1, 2023
इसके अलावा एक यूजर ने फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर की एक्टिंग की तारीफ करते हुए ट्विट किया कि,’’एनिमल में रणबीर कपूर का अभिनय रॉकस्टार में रणबीर कपूर के बाद से बॉलीवुड में देखा गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। आरके ने इस फिल्म में जो किया है वह अतीत या वर्तमान बॉलीवुड का कोई भी अभिनेता नहीं कर सकता। मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रदर्शन।’’
बता दें कि, फिल्म तीन घंटे लंबे होने के बावजूद दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित है। फिल्म का फार्स्ट हाफ काफी रोमांच भरा माना जा रहा है और फिल्म का क्लाईमैक्स सबसे जबरदस्त है।