spot_img
spot_img

जरूर देखें

Ranbir Kapoor की Animal से कुछ जबरदस्त सीन्स सोशल मीडिया पर हुए लीक

Some Amazing Scenes From Ranbir Kapoor’s Animal Leaked On Social Media: बॉलीवुड के सुपररस्टार रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ आज सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म को देशभर में लोग भारी संख्या में देखने पहुंच रहे हैं। दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म को नॉर्थ इंडिया से लेकर साउथ इंडिया में भी काफी पसंद किया जा रहा है। 

इसी बीच रणबीर कपूर की इस फिल्म के कुछ मासी सीन्स ट्विटर पर लीक हो गए हैं। कुछ यूजर्स ने थियेटर से रणबीर कपूर की एनिमल से कुछ सीन्स ट्विटर पर साझा किए हैं। यूजर्स ने रणबीर का हथौड़े से लड़ने वाला फाइट सीन शेयर किया है। यह सीन काफी जबरदस्त लग रहा है। इस फाइट सीन के बैकग्राउंड में अर्जन वैली का सॉन्ग चल रहा है, जोकि इस सीन को काफी मजेदार बना देता है। इस फाइट सीन के अलावा कुछ यूजर्स ने एनिमल से रणबीर का मशीन गन चलाने वाला सीन भी साझा किया है। यह मशीन गन वाला सीन भी काफी जबरदस्त है। 

इन सीन्स के अलावा एनिमल से रणबीर कपूर का बाइक से  एंट्री वाला सीन भी साझा किया गया है। बता दें कि, यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। एक यूजर ने इस फिल्म की तारीफ करते हुए ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’अभी-अभी यह फिल्म देखी । पहले 25 मिनट और रणबीर की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने सचमुच मुझे रोमांचित कर दिया, यह बहुत बड़ी फिलम  होने वाली है। रणबीर कपूर एक जबरदस्त अभिनेता है।#एनिमल।’’

इसके अलावा एक यूजर ने फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर की एक्टिंग की तारीफ करते हुए ट्विट किया कि,’’एनिमल में रणबीर कपूर का अभिनय रॉकस्टार में रणबीर कपूर के बाद से बॉलीवुड में देखा गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। आरके ने इस फिल्म में जो किया है वह अतीत या वर्तमान बॉलीवुड का कोई भी अभिनेता नहीं कर सकता। मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रदर्शन।’’

बता दें कि, फिल्म तीन घंटे लंबे होने के बावजूद दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित है। फिल्म का फार्स्ट हाफ काफी रोमांच भरा माना जा रहा है और फिल्म का क्लाईमैक्स सबसे जबरदस्त है। 

ये भी पढ़ें: Confirmed: फिल्म Animal में गूंगे नहीं है Bobby Deol और न ही हैं रणबीर के सौतेले भाई, जानिए आखिर दोनों के बीच क्या रिश्ता है?

Latest Posts

ये भी पढ़ें