#Baba Ka Dhaba Trending: सोशल मीडिया (Social Media) की पावर कितनी होती है ये बात तो हमें बहुत अच्छी तरह पता है। लेकिन इसका अंदाजा हमें हालही में ट्रेंड हो रहे बाबा का ढाबा (Baba Ka Dhaba) वाले वीडियो से पता चला। आपको बता दे, इस वक्त हर किसी की जुबां पर एक ही बात है.. ‘सोशल मीडिया की पावर’। जी हां, इंटरनेट पर एक ढाबा चलाने वाले 80 साल के बुजुर्ग का एक वीडियो वायरल हुआ और देखते ही देखते लोग उनकी दुकान पर खाना खाने के लिए टूट पड़े। आम से लेकर खास तक, हर कोई उनकी मदद करना चाहता है और दूसरों से भी ऐसा करने की अपील कर रहा है। ट्विटर पर सुबह से ही #BabaKaDhaba ट्रेंड हो रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) भी इस मुहिम में शामिल हो गए हैं।
एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने ट्वीट कर लिखा- ”जो लोग इन बुजुर्ग दंपति की दुकान पर जाकर खाना खाएंगे और अपनी फोटो उन्हें भेजेंगे तो वो उसे सोशल मीडिया पर शेयर करेंगी”.
ये भी पढ़े: Uttar Pradesh के नागरिकों के लिए अच्छी खबर, किसी भी समस्या को CM योगी तक ऐसे पहुंचाएं
रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने लोगों से इन बुजुर्ग की दुकान जाकर इनकी मदद करने की अपील की है।
वही एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने ट्वीट किया, “हमारे आसपास के दुकानदारों को हमारी जरूरत है।”
ये भी पढ़े: Sushant Singh Case: रिया चक्रवर्ती की जमानत से निराश हुए शेखर सुमन, कहा- ‘सब खत्म, घर चलें’?
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने लिखा- “दिल्ली! चलो ‘बाबा का ढाबा’ पर मटर पनीर खाते हैं! मालवीय नगर में!”
आपको बता दे, ये वीडियो इस कदर वायरल हो रहा है कि इन सेलेब्स के अलावा क्रिकेटर आर अश्विन (R Ashwin) और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।
बता दें कि दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में मेट्रो स्टेशन के पास ही ये बुजुर्ग अपनी छोटी-सी दुकान (ढाबा) चलाते हैं। दोनों उम्र के इस पड़ाव में आकर भी दिनभर मेहनत करते हैं और खाना बनाते हैं, लेकिन कोविड-19 की वजह से उनकी दुकान पर लोग खाना खाने नहीं आ रहे हैं। जब वीडियो बनाने वाले ने पूछा कि आप दिन भर में कितना कमा लेते हैं तो कांपते हाथों से उन्होंने अपने गल्ले से 10-10 के 4-5 नोट निकालकर दिखाए कि बस इतना ही।
स्वाद ऑफिसियल ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। अब लोग बुजुर्ग दंपति की दुकान पर पहुंच रहे हैं और खाने का लुत्फ उठाते हुए उनकी मदद कर रहे हैं।