Smriti Irani Shah Rukh Khan: पिछले कुछ समय से बॉलीवुड फिल्मों को बॉयकॉट किया जा रहा है। बॉयकॉट गैंग ने लगातार बॉलीवुड की कई फिल्मों का बहिष्कार किया। जिसकी वजह से कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। इन फिल्मों की लिस्ट में आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ शामिल है। हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) का भाजपा नेताओं और हिंदू संगठनों ने काफी विरोध किया था। इसके बावजूद भी फिल्म ने कमाल की कमाई कर सबका मुँह बंद कर दिया। हाल ही में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) से बॉयकॉट को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि उनके परिवार का शाहरुख खान से सालों पुराना रिश्ता है।
स्मृति ईरानी एक कार्यक्रम में शामिल हुई। इस दौरान उनसे पूछा गया कि बॉयकॉट गैंग ने पठान का का जमकर विरोध किया। इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोगों को शायद ये नहीं पता कि शाहरुख खान ने मेरी बड़ी बेटी का नाम रखा है। वह मेरे पति के अच्छे दोस्त है। उनकी दोस्ती 30 साल पुरानी है। इसलिए जो कहा जा रहा है वह सब पूरा सच नहीं है। आज किसी भी कलाकार का सम्मान होता है और किसी व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी करना सही नहीं है। बता दें कि स्मृति ईरानी की बड़ी बेटी का नाम जोइश ईरानी है, जिसका नाम शाहरुख खान ने रखा है।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से पठान देखने का सवाल किया गया। जिस पर मंत्री अपने जवाब में कहा कि, ‘जिस पर मंत्री ने अपने जवाब में कहा, ‘आज के समय में कंटेंट जरूरी है। अंत में यही हुआ। आज एक दर्शक के पास कई विकल्प हैं। दर्शक जितने पैसे थिएटर में खर्च करते हैं उतने पैसे में ओटीटी पर देख सकते है। दर्शकों के पास कई विकल्प है और उन्हें उसे सम्मान के साथ देखना चाहिए।’ इसके बाद उन्होंने बताया कि उन्होंने अब तक पठान नहीं देखी। क्योंकि अभी उनके पास समय नहीं है।
शाहरुख खान की पठान बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने देश में 400 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। वहीं वर्ल्ड वाइड कमाई की बात करें तो पठान ने 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इस फिल्म में शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका है। फिल्म का क्रेज अभी भी जारी है। ऐसे में माना जा रहा है कि पठान कर और नए रिकॉर्ड बना सकती है जिन्हें तोड़ पाना किसी भी स्टार के लिए बेहद मुश्किल होगा। शाहरुख खान ने पठान से 4 साल बाद वापसी की है। इस साल उनकी और दो फ़िल्में ‘जवान’ और ‘डंकी’ रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़े: Kiara Advani आज बन जाएंगी Sidharth Malhotra की दुल्हन, शाही अंदाज़ होगी Wedding