- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

Bole Re Papihara Song फेम सिंगर वाणी जयराम का निधन, फिल्म गुड्डी से हिंदी फिल्मों में मिला था बड़ा ब्रेक

मशहूर सिंगर वाणी जयराम का 78 साल की उम्र में निधन हो गया है। वो अपने चेन्नई स्थित घर में मृत पाई गई। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

- विज्ञापन -

Vani Jairam Passes Away: दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर गायिका वाणी जयराम का चेन्नई में 4 फरवरी को निधन हो गया। इस बात की जानकारी चेन्नई पुलिस ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है। जानकारी के मुताबिक वाणी जयराम अपने घर में मृत पाई गई थी और उनके चेहरे पर चोट का निशान भी था। इसलिए पुलिस ने सिंगर के पार्थिव शरीर को पहले पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और इसके बाद लोगों को इसकी जानकारी दी। गायिका के अचानक निधन से लोग सकते में हैं।

वाणी जयराम को हाल ही में पद्म पुरस्कार देने की घोषणा हुई थी, लेकिन उससे पहले वो चल बसी। वाणी जयराम ने दक्षिण भारतीय फिल्मों की कई भाषाओं में हजारों गाने गाए हैं। जिसे लोगों ने खूब पसंद किये हैं। वाणी जयराम को उनकी बेस्ट गायकी के लिए 3 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, पद्म पुरस्कारों के अलावा वो कई दूसरे पुरस्कार भी जीत चुकी थी।

- विज्ञापन -

वाणी जयराम ने हिंदी फिल्मों में 1971 में गाना शुरू किया, जब ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म गुड्डी रिलीज हुई थी। इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस जया बच्चन थी। जया के लिए तब वाणी जयराम के कई गाने इस फिल्म के लिए गाए। जिसमें बोले रे पपीहरा, मन की शक्ती देना दाता काफी मशहूर हुआ था। गुड्डी फिल्म के कामयाब गाने के बाद वाणी जयराम ने कई दूसरी हिंदी फिल्मों के गानों को अपनी आवाज़ दी थी।

वाणी जयराम ने हाल ही में फिल्मों में अपनी गायकी के 50 साल पूरे किए थे। वाणी जयराम ने अपने फिल्मी गायकी के करियर में वसंत देसाई, ओपी नैय्यर,इलैयाराजा, मदन मोहन, केवी महादेवन,आरडी बर्मन जैसे कई संगीतकारों के साथ काम किया। वाणी जयराम ने करीब 10 हजार से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए हैं। वाणी जयराम के करियर को आगे बढ़ाने में उनका परिवार हमेशा उनके साथ रहा है। परिवार के संगीत से जुड़े होने की वजह से वाणी को काफी मदद भी मिलती थी। वाणी के अचानक निधन से उनके फैन्स दुखी हैं और उन्हे भारी मन से श्रध्दांजलि दे रहे हैं।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़े: दिग्गज फिल्म निर्माता K Viswanath के निधन पर PM Modi ने जताया शोक, ट्वीट कर बताया महान शख्सियत

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

ताज़ा ख़बरें

- विज्ञापन -