Breaking! कॉन्सर्ट के दौरान लता मंगेशकर को याद कर भावुक हुए आतिफ असलम

पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने बीते दिन दुबई में हुए आपने शो में याद किया हिंदुस्तान की गायिका स्वर्गवासी लता मंगेशकर को और इमोशनल हो गए। जानिये क्या है पूरी बात...

Atif Aslam And Lata Mangeshkar: आतिफ असलम हुए अपने ही शो में भावुक। याद किया शूरों की देवी लता मंगेशकर को। पिछले कुछ घंटों से पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम (Atif Aslam) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। क्योंकि बीते दिन दुबई में आतिफ असलम अपना कंसर्ट कर रहे थे। जिस कंसर्ट में आतिफ असलम ने हिंदुस्तान की गायिका स्वर्गवासी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) जी को याद किया, और कहीं बड़ी बात। अंत में लता मंगेशकर जी का गाना गाते हुए उनका गला भर आया, और आंखें भी नम हो गई।

अपने शो के दौरान आतिफ असलम ने कहा, “मैं एक ऐसी गायिका की बात कर रहा हूं जो आज हमारे बीच नहीं है। मैं कभी उनसे मिला नहीं हूं। पर मैंने उनके गानों को जिया है। और हमेशा महसूस किया है। मैं किसी और की नहीं बल्कि लता मंगेशकर जी की बात कर रहा हूं।” जिसके बाद आतिफ लता मंगेशकर जी का ही गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ (Ek Pyar ka Nagma hai) को गाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसी गाने के दौरान आतिफ भावुक हो गए थे। और वहां मौजूद सभी दर्शक भी लता दीदी को याद करने लगे। अधिक जानकारी के लिए वीडियो को अंत तक जरूर देखें।

यह भी पढ़े: Breaking! प्रियंका और करीना के बाद अब तमन्ना भाटिया करेंगी मधुर भंडारकर की फिल्म

ताज़ा ख़बरें