spot_img
spot_img

जरूर देखें

Arijit Singh Net Worth: बेहद सिंपल लाइफस्टाइल जीते हैं सिंगर अरिजीत सिंह, एक गाने के लिए लेते है इतनी फीस 

Arijit Singh Net Worth: संगीत की दुनिया में अपने सुंदर आवाज से हर किसी को मंत्रमुग्ध करनेवाले बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने जादूई आवाज से दर्शकों के लिए में एक अलग छाप छोड़ी हैं। सिंगर अरिजीत सिंह आज टॉप सिंगर्स की लिस्ट में शुमार हैं। उनकी आवाज हर किसी को मदहोश कर देती हैं। वैसे भी जब भी अरिजीत का कोई नया गाना आता है यकीनन वह सुपरहिट ही साबित होता है और ऑडियंस के सिर चढ़कर बोलता हैं। वही इतनी पॉपुलैरिटी के बाद आज अरिजीत सिंह अपने एक गाने के लिए लेते है मोटी फीस। उन्होंने सिंगिंग करियर से ही करोड़ों रुपये कमाए हैं। 

सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) साल 2011 में बॉलीवुड में आई फिल्म मर्डर 2 (Murder 2) का गाना ‘फिर मोहब्बत करने चला है तू’ गाने से अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत की थी। इन 11 सालों में अरिजीत ने प्लेबैक सिंगर, कंपोजर और म्यूजिक प्रोड्यूसर के तौर पर इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है और अपनी दर्शकों के बिच एक अलग पहचान भी बनाई हैं। आपको बता दे की सिंगिंग करियर में सफलता हासिल कर चुके सिंगर अरिजीत सिंह इस दौरान 52 करोड़ रुपये के नेट वर्थ है। ख़बरों की माने तो हर साल अपने सिंगिंग से अरिजीत 8 करोड़ रुपये कमाते हैं। 

आपको बता दे कि मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) गानों के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं। अपने एक गाने के लिए अरिजीत सिंह 8 से 10 लाख रुपये फीस के तौर पर लेते हैं। वही अगर वह कोई शोज कर रहे हैं तो उसके लिए अरिजीत 1.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। प्राइवेट शोज के लिए अरिजीत 50 लाख लेते हैं। वही ख़ास बात आपको बता दे कि इतनी स्टारडम होने के बावजूद अरिजीत बेहद ही सिंपल लाइफ जीते हैं। मगर उन्हें कारों से काफी लगाव हैं। उनके पास कई लक्ज़री कार हैं। इनमे Hummer 70 लाख की, 1.8 करोड़ से लेकर 4 करोड़ की Range Rover vogue और 57 लाख से 1.5 कॉर्ड के बिच आनेवाली Mercedes-Benz शामिल हैं। 

 ये भी पढ़ें: Sunny Leone Bold Movies: सनी लियॉन ने अपनी इन बोल्ड मूवीज से बॉलीवुड में जमाई धाक 

Latest Posts

ये भी पढ़ें