Sherlyn Chopra Targets On Deepika Padukone: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री (Bollywood Film Industry) से ड्रग एंगल जुड़ने के बाद से इंडस्ट्री के कई बड़े नामी सेलेब्स का नाम सामने आया है। एनसीबी की रडार पर बॉलीवुड के 50 सेलेब्स है। जिनसे एनसीबी एक-एक करके पूछताछ कर रही है। अब हालही में ड्रग्स चैट में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम सामने आने के बाद से सोशल मीडिया के जरिए उन पर जमकर निशाना साधा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ एनसीबी भी दीपिका से पूछताछ के लिए पूरी तरह से तैयार है। एनसीबी की रडार पर चल रहीं दीपिका पादुकोण से 26 सितंबर को पूछताछ की जाएगी।
दीपिका का नाम सामने आने पर कंगना ने निशाना साधने में देर नहीं की तो अब एक लिस्ट में एक और एक्ट्रेस का नाम और जुड़ गया है। हम बात कर रहे हैं शर्लिन चोपड़ा की। शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने वीडियो शेयर कर दीपिका पर जोरदार हमला बोला है।
शर्लिन चोपड़ा ने दीपिका पादुकोण पर हमला बोलते हुए कहा ‘मुझे लगता है कि दीपिका पादुकोण के स्लोगन को अपडेट करने का समय आ गया है। मेरे बाद कहिए- नशीले पदार्थों का सेवन एक संगीन अपराध है। मेरे बाद कहिए- ‘माल’ की लंबे समय तक अनुपलब्धता से मूड स्विंग्स होते हैं, जिससे डिप्रेशन होता है।’
इसी के साथ ही शर्लिन चोपड़ा ने अपने वीडियो में एक घटना का जिक्र भी किया है जिसमें उन्होंने कहा जब दीपिका ने उन्हें छोटे नजर से देखा था। शर्लिन ने बताया कि एक स्टेज शो के दौरन उनके डांस को देख दीपिका ने उन्हें डर्टी लुक दिया था।
बता दें ड्रग चैट में ‘D’ यानी दीपिका पादुकोण जिस ‘K’ से ‘माल’ यानी ड्रग्स की मांग कर रही हैं, वह ‘K’ असल में करिश्मा प्रकाश ही हैं। दीपिका के सवाल पर करिश्मा कहती हैं, ‘मेरे पास है लेकिन घर पर है। मैं बांद्रा में हूं।’ करिश्मा आगे कहती हैं अगर कहो तो मैं अमित से पूछ सकती हूं।’ इस पर दीपिका का जवाब आता है, ‘हां, प्लीज।’ करिश्मा कहती हैं, अमित के पास है, वह इसे ले जा रहा है। इस पर दीपिका कहती हैं, ‘Hash न? वीड नहीं।
आपको बता दे, सुशांत केस से ड्रग एंगल के बाद से एनसीबी ने अब तक 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती भी शामिल हैं।