Shekhar Kapur अब अपनी इन दो बड़ी फिल्मों का सीक्वल बनाने जा रहे हैं, इन एक्टर्स को किया जायेगा फिल्म में कास्ट 

बॉलीवुड के प्रतिभाशाली निर्देशक शेखर कपूर जिन्होंने बॉलीवुड को मासूम, मिस्टर इंडिऔर द बेंडिट क्वीन जैसी बेहतरीन फिल्में दी है, वे अब अपनी एक फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे है।

Shekhar Kapur  to make sequel of these two big films: बॉलीवुड को मासूम, मिस्टर इंडिया और द बेंडिट क्वीन जैसी अलग-अलग जॉनर की बेहतरीन फिल्में देने वाले निर्देशक शेखर कपूर अब अपनी एक बड़ी फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे है। शेखर कपूर जिनकी फिल्म मिस्टर इंडिया को लेकर पिछले साल खबरें आई थी कि वे इस फिल्म के सीक्वल पर काम कर रहे है। लेकिन अब इसी बीच शेखर अपनी एक और फिल्म का  सीक्वल बनाने की सोच रहे है। 

सूत्रों के अनुसार शेखर कपूर साल 1983 में अपनी हिट फिल्म मासूम का सीक्वल बनाने के बारे में सोच रहे है। मासूम के सीक्वल के लिए शेखर ने स्किप्ट पर काम भी शुरू कर दिया है। मासूम के सीक्वल में नई कहानी दिखाई जायेगी। इस फिल्म का पहली फिल्म से कोई कनेक्शन नहीं होगा। हालांकि, इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है शेखर कपूर अपनी फिल्म मासूम का सीक्वल बनाने वाले है। 

इसके अलावा बात करें उनकी एक और हिट फिल्म मिस्टर इंडिया (1987) की, तो इस फिल्म के सीक्वल को लेकर भी खबरें आईं थी, लेकिन शेखर ने अभी तक मिस्टर इंडिया के सीक्वल पर पुष्टि नहीं की है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने, तो शेखर इस फिल्म के सीक्वल पर भी कई दिनों से काम कर रहे है। लेकिन वे अभी तक मिस्टर इंडिया के सीक्वल की स्क्रिप्ट को फाइनल नहीं कर पाए है। खबरों की मानें अगर मिस्टर इंडिया का सीक्वल बनता भी है, तो इस फिल्म में भी नई स्टारकास्ट शामिल की जायेगी। 

अब देखना होगा कि, शेखर कपूर फिल्म मासूम के सीक्वल या फिर फिल्म मिस्टर इंडिया के सीक्वल पर पहले काम शुरू करेंगे। सूत्रों की माने, तो शेखर कपूर जल्द ही मासूम के सीक्वल को लेकर आधिकारिक घोषणा कर सकते है। तो अब यह देखना काफी मजेदार होगा कि शेखर कपूर कैसे अपनी फिल्म मासूम की सीक्वल से पहले फिल्म वाला मैजिक दर्शकों को दिखा पायेंगे। इस फिल्म को देखना एक मजेदार अनुभव होगा।

ये भी पढ़ें: Sunil Dutt Birth Anniversary special: अभिनेता की कुछ ऐसी फिल्में जो आज भी सदाबहार है, एक फिल्म ने तो गिनीज बुक में इतिहास भी रचा था

ताज़ा ख़बरें