Shehzada को मिला UA सर्टिफिकेट, जानें कितनी लंबी है फिल्म 

कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म शहजादा को UA सर्टिफिकेट दिया गया है

Shehzada UA Certificate: कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म शहजादा को UA सर्टिफिकेट दिया गया है। इस फिल्म का रनटाइम 145 मिनट 27 सेकेण्ड (2 घंटे 25 मिनट 27 सेकेण्ड) है। इस बात की जानकारी फिल्म इंडस्ट्री के फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने दी। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल ट्वीट कर दी। 

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, शहजादा को सीबीएफसी ने  ‘UA’  सर्टिफिकेट दिया गया। इस फिल्म का रनटाइम 145.27 मिनट: सेकंड (2 घंटे, 25 मिनट, 27 सेकंड) है। बता दें कि हर फिल्म को सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC)  से फिल्म की श्रेणी के लिए एक सर्टिफिकेट दिया जाता है। इस सर्टिफिकेट के अनुसार ही फिल्म के दर्शकों की कैटेगरी को तय किया जाता है। 

बता दें कि कार्तिक की फिल्म शहजादा को  UA सर्टिफिकेट मिलने का मतलब है कि इस फिल्म में कुछ एडल्ट जोक और वायलेंस का प्रयोग किया गया है। U/A सर्टिफिकेट वाली फिल्मों का मतलब है कि इसमें कुछ एडल्ट जोक, वायलेंस, हल्के फुल्के सेक्स सीन और हल्की-फुल्की गाली-गलौज वाली भाषा का प्रयोग किया जाता है। तो  U/A सर्टिफिकेट वाली फिल्मों का मतलब होता है कि 12 साल से छोटी उम्र के बच्चे अपने माता-पिता के अंडर में यह फिल्म देख सकते हैं। 

आपको बता दें कि, कार्तिक पहली बार एक एक्शन फिल्म कर रहे हैं। इस फिल्म में एडल्ट जोक, वायलेंस, हल्के फुल्के सेक्स सीन और हल्की-फुल्की गाली-गलौज वाले एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे, इसीलिए इस फिल्म को  U/A सर्टिफिकेट दिया गया है। यह फिल्म एक मास एंटरटेनर फिल्म है। इस फिल्म में काफी एक्शन और वायलेंस देखने को मिलेगा। 

कार्तिक को पहली बार किसी फिल्म में एक्शन करते हुए देखना काफी मजेदार होगा,क्योंकि उन्होंने ने अपने फिल्मी करियर में पहली कभी भी कोई एक्शन फिल्म नहीं की है। वे इस फिल्म से पहली बार बड़े पर्दे पर धुंआधाड़ एक्शन करते हुए नजर आयेंगे। 

हालांकि, कार्तिक की यह फिल्म अल्लू अर्जुन की तेलुगू फिल्म अला वैकुंठुप्रेमुलु की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। कार्तिक की फिल्म शहजादा से पता चलेगा कि वे तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का लेवल मैच कर पायेंगे कि नहीं। वैसे जनवरी में रिलीज हुए फिल्म शहजादा के ट्रेलर में कार्तिक एक्शन अवतार में काफी अच्छे दिख रहे थे। कार्तिक फिल्म शहजादा सिनेमाघरों में 17 फरवरी 2023 को रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें: जानिए क्यों, Kartik Aaryan  की Shehzada ने Akshay Kumar की Selfiee को पीछे छोड़ा

ताज़ा ख़बरें