Sharat Saxena ने बॉलीवुड में होने वाली पार्टियों पर किया बड़ा खुलासा, बोले यह पार्टियां सिर्फ स्टार्स के लिए होती हैं

फिर हेरा फेरी, तुमको ना भूल पायेंगे और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता शरत सक्सेना ने बॉलीवुड में होने वाली पार्टियों पर बडा खुलासा किया है।

Sharat Saxena big disclosure on the parties  in Bollywood: बॉलीवुड में पिछले चार दशकों से अपने अभिनय से लोगों का मनोरंजन कर रहे अभिनेता शरत सक्सेना ने बॉलीवुड में होने वाली पार्टियों पर एक बड़ा खुलासा किया है। शरत ने बताया है कि यह पार्टियां सिर्फ बॉलीवुड के बडे स्टार्स के लिए होती नाकि उन जैसे एक्टर्स के लिए। 

शरत ने हाल ही में राजश्री अनप्लग्ड को दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड की पार्टियों पर अपने विचार साझा किए हैं। शरत ने  राजश्री अनप्लग्ड को इंटरव्य देते हुए कहा कि, ‘’नहीं जी, मुझे पार्टी में कोई नहीं बुलाया करता है। पार्टी होती हैं स्टार के लिए, और स्टार एक अलग स्तर पर रहते हैं, वो अलग लेवल पर होते हैं।’’

इसी पर आगे बातचीत करते हुए शरत ने कहा कि, ‘’ये फिल्म इंडस्ट्री का ऐसा हिस्सा  है जिसके बारे में दुनिया जानती नहीं है। हम लोग सिर्फ फिल्मों में मिलते हैं, शूटिंग के दौरां मिलते हैं। और जैसे ही शूटिंग खत्म होती है, हम चले जाते हैं। ऐसा है, फिर कोई मतलब नहीं होता है हमारा।’’

आपको बता दें कि, शरत सक्सेना ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत साल 1974 में आई आमितभ बच्चन की फिल्म बेनाम से की थी। इसके बाद उन्होंने एजेंट विनोद और कला पत्थर जैसी फिल्मो में छोटे किरदार निभाए थे। लेकिन उन्हें असली सफलता मिथुन के साथ साल 1984 में आई फिल्म बॉक्सर से मिली थी। इस फिल्म में उन्होंने एक बॉक्सर का किरदार निभाया था। फिल्म बॉक्सर दर्शकों को काफी पसंद आई थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन फिल्म में रघुराज के किरदार से शरत सक्सेना को एक नई पहचान मिल गई थी। 

इसके बाद उन्होंने सनी देओल के साथ घायल, अनिल कपूर के साथ मिस्टर इंडिया और अग्निपथ जैसी फिल्मों में भी महत्वपूर्ण किरदार निभाए। इसके बाद शरत ने साल 2002 में आई सलमान खान स्टारर फिल्म ‘तुमको न भूल पायेंगे’ में एक बूढे बाप किरदार निभाया था। इस फिल्म में उन्होेंने सलमान के पिता का किरदार निभाया था। इसी फिल्म के बाद से उन्होंने  बाप-दादा के किरदार निभाने शुरु कर दिए थे। हालांकि, उन्होंने फिर हेरा फेरी और भागम भाग जैसी कई फिल्मों मेंं बेहतरीन कॉमिक किरदार भी निभाए हैं। 

ये भी पढ़ें: मुझे अच्छे किरदार नहीं मिल रहे थे और मैं सिर्फ हीरो के साथ नाचना नहीं चाहती थी, इसलिए बॉलीवुड में फिल्में करना छोड़ दिया था: Ayesha Jhulka

ताज़ा ख़बरें