दिवगंत Satish Kaushik की इस फिल्म के 30 साल पूरे होने पर Anil Kapoor ने कहा कि फिल्म भले फ्लॉप रही हो, लेकिन मेरे दोस्त की यह सबसे बेस्ट फिल्म है

दिवंगत सतीश कौशिक की एक फिल्म को 30 साल पूरे हो गए हैं, उनकी इस फिल्म के 30 साल पूरे होने पर अनिल कपूर ने एक बात कही है।

Satish Kaushik Anil Kapoor: बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर अनिल कपूर जोकि अपनी फिटनेस और फिल्मों को लेकर खबरों में बने रहते हैं। अनिल कपूर अपने दिवंगत दोस्त सतीश कौशिक को याद करके भावुक हो गए हैं। उन्होंने सतीश की एक फिल्म के 30 साल पूरे होने पर उन्हें याद किया है। अनिल कपूर ने सतीश कौशिक द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ के 30 साल पूरे होने पर एक भावुक पोस्ट साझा की है।

अनिल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ की कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा करते हुए ट्विट किया। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’एक ऐसी फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो, लेकिन पूरे दिल से बनाई गई थी… मेरे दोस्त सतीश द्वारा निर्देशित… 30 साल पहले… गाने और ट्रेन डकैती वाले सीन को मेरे दोस्त ने बखूबी शूट किया था… मेरा मानना ​​है कि हर प्रोजेक्ट अच्छा होता है एक सीखने का अनुभव देता है।’’

अनिल के इस ट्विट पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने इस फिल्म पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’मुझे यह फिल्म बहुत पसंद है। उस समय यह मेरी फेवरेट फिल्म थी, मैंने इसे कई बार देखा है। नेकलेस का सीन, कबूतर, अनुपम खेर का डबल रोल, श्रीदेवी का डांस, अनिल कपूर का चार्म, एक्शन, संगीत और पूरी वाइब।’’ वहीं दूसरी ओर एक और फैन ने इस फिल्म के 30 साल पूरे हो जाने पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कि मायने नहीं रखता! यह फिल्म बहुत प्यार से; समर्पण और कड़ी मेहनत से बनी थी! इस फिल्म में श्रीदेवी और आप दोनों ने काफी अच्छा काम किया था।’’

इसके अलावा एक फैन ने सतीश कौशिक को याद करते हुए लिखा कि, ‘’’बड़े होने पर मेरी सबसेपसंदीदा फिल्मों में से एक। ट्रेन डकैती के सीन को बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है, उस तरह का सीन आज तक नहीं शूट हुआ है। सतीश कौशिक का स्टाइल था।बहुत जल्द चले गए। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। अनिल जी, आपके प्रिय मित्र के खोने का दुख है।’’

बता दें कि, फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ को सतीश कौशिक द्वारा निर्देशित किया गया था। इस फिल्म को 16 अप्रैल 1993 को सिनेमाघरों में रिलीज किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, लेकिन इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

ये भी पढ़ें: Krrish 4 को Siddharth Anand द्वारा निर्देशित किए जाने की खबर को Rakesh Roshan ने बताया झूठ, बोली यह बात

ताज़ा ख़बरें