डिजास्टर हुई Akshay की ‘Sarfira’, आधा बजट भी नहीं निकाल पाई फिल्म, केंसिल हुए शो, जानें टोटल कमाई!

'सरफिरा' का साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' से भी मुकाबला हो रहा है जिसके चलते भी इसकी कमाई पर गहरा असर देखने को मिला।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘खिलाड़ी’ कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार पिछले कुछ दिनों से फिल्मों को लेकर संघर्ष का सामना कर रहे हैं। यह बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पिछले कुछ सालों से लगातार आ रही उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो रही है। अब उनकी लेटेस्ट रिलीज हुई फिल्म ‘सरफिरा’ से काफी उम्मीद थी और यह फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हुई, लेकिन इस फिल्म को कोई खास दर्शक नहीं मिल पाए। यहां तक की कई जगह पर तो इसके शो भी कैंसिल करने पड़े। मंगलवार को सरफिरा का पांचवा दिन था। तो चलिए जानते हैं पांचवें दिन तक का कलेक्शन आखिर कितना रहा?

साउथ फिल्म की रीमेक है सरफिरा
सबसे पहले हम आपको बता दे कि अक्षय कुमार की यह फिल्म साल 2020 की हिट तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ की ऑफिशल हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार सूर्या ने काम किया था लेकिन हिंदी में अक्षय कुमार मुख्य किरदार में नजर आए। फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज किया गया था तो रिलीज के बाद फैंस में इसको लेकर गजब का उत्साह था। फैंस बेसब्री से इसकी रिलीज का भी इंतजार कर रहे थे लेकिन जैसे ही फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी इसे कोई खास रिस्पांस नहीं मिल पाया। इतना ही नहीं बल्कि फिल्म की शुरुआत ही धीमी तरीके से हुई।

कितनी रही फिल्म की कमाई?
जी हां..सरफिरा ने पहले दिन केवल 2.5 करोड़ की कमाई की। दूसरे दिन इसने 4.25 करोड़ कमाए, जबकि तीसरे दिन 5.25 वहीं चौथे दिन इसने केवल 1.45 करोड़ की ही कमाई की। इसके अलावा पांचवें दिन का इसका 1.75 करोड़ का ही कलेक्शन रहा। ऐसे में सरफिरा ने अपने इन पांच दिनों में केवल 15.20 करोड़ का ही कारोबार किया है। ऐसे में यह फिल्म बजट के हिसाब से डिजास्टर होती है।

क्या फिल्म फ्लॉप होने का कारण?
इसके डिजास्टर होने का कारण यह भी कहा जा सकता है कि इन दिनों सिनेमाघरों में साउथ सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन-2’ रिलीज हुई है जिसे अच्छा खास रिस्पांस मिल रहा है। इसके अलावा साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ से भी इसका मुकाबला हो रहा है जिसके चलते भी इसकी कमाई पर गहरा असर देखने को मिला।

सिरफिरा को लेकर यही कहा जा सकता है कि अभी तक यह फिल्म अपना आधा बजट भी नहीं निकल पाई है। बता दे फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा राधिका मदान और परेश रावल जैसे सितारों ने काम किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म और कब तक बॉक्स ऑफिस पर टिक पाती है?

ये भी पढ़ें: संडे को ‘Sarfira’ को नहीं मिले दर्शक, Selfi से Boss तक Akshay की ये साउथ रीमेक फिल्में भी रही थी फ्लॉप!

Latest Posts

ये भी पढ़ें