Sushant Case में रिया चक्रवर्ती ने किया एक और खुलासा NCB से किया दावा, सुशांत ने सारा के साथ पहली बार ली थी ड्रग्स की हेवी डोज

बॉलीवुड एक्टर सुशांत केस (Sushant Case) में रोज एक नए खुलासे रहे है, जिसके बाद से केस और भी ज्यादा उलझता जा रहा है। दूसरी ओर ड्रग एंगल में गिरफ्तार सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने एनसीबी (NCB) के सामने कई बड़े खुलासे किए हैं।

Sara Drug Connection with Sushant Singh: बॉलीवुड एक्टर सुशांत केस (Sushant Case) में रोज एक नए खुलासे रहे है, जिसके बाद से केस और भी ज्यादा उलझता जा रहा है। दूसरी ओर ड्रग एंगल में गिरफ्तार सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने एनसीबी (NCB) के सामने कई बड़े खुलासे किए हैं। वहीं अब बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से पहले नारकोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के साथ चली पूछताछ में रिया ने सुशांत के घर छोड़ने की असली वजह बताई थी। उनके इस कुबूलनामे में पता चला कि उन्होंने 8 जून को रिया ने सुशांत का घर क्यों छोड़ा था।

एनसीबी को दिए बयान में रिया चक्रवर्ती ने बताया कि सुशांत एक ड्रग एडिक्ट हो चुके थे और वे इससे बाहर नहीं निकल पा रहे थे। इसी को लेकर रिया ने 8 जून को सुशांत का घर छोड़ दिया था। उस दौरान लॉकडाउन और सुशांत पर लगे मीटू के आरोप को ध्यान में रखते हुए रिया ने सोचा कि अगर वे सुशांत के साथ रहती हैं तो उनका कर‍ियर खराब हो जाएगा। इसल‍िए उन्होंने सुशांत को छोड़ना बेहतर समझी और सुशांत का घर छोड़कर चली गई।

Sara Drug Connection with Sushant Singh

बता दे, दूसरी ओर रिया ने सारा अली खान और सुशांत की ड्रग्स की आदत पर भी खुलासा की है। रिया ने अपने स्टेटमेंट में सुशांत और सारा के ड्रग्स पर बयान दी है। उन्होंने एनसीबी को दिए बयान में कहा कि केदारनाथ फिल्म से सुशांत की ड्रग कंजम्पशन बढ़ गई थी। रिया के मुताबिक सुशांत केदारनाथ मूवी के पहले से ही ड्रग्स लेता था। ऐसा नहीं कि केदारनाथ में ही शुरू किया था। हां, कंजम्पशन पहले भी थी पर बहुत लिमिटिड थी। सुशांत जब मुंबई इस फिल्म इंडस्ट्री में आए तो तभी से उनका सर्किल सुपर पार्टी कल्चर वाला बनना शुरू हुआ था जहां ड्रग्स लेना चलता था पर वो एडिक्टिड नहीं था।

रिया ने आगे कहा क‍ि केदरनाथ की शूटिंग के समय पर सुशांत हिमालाय पर रहे जहां फ्री अवेलेबिलिटी के चलते ड्रग्स लेना शुरू किया। पूरा सेट ही ड्रग्स ले रहा था, एक जरूरी बात ये क‍ि जो भी आदमी ड्रग्स लेता है खास कर कैनबिस उसे भूख बहुत लगती है वो वेट गेन करना शुरू करता है। कोकेन से उल्टा वेट कम होता है और कैनबिस से वेट बढ़ता है। इसका कहना था की दोनों ही सारा और सुशांत दोनों वहां से वेट गेन करके आए जबकि ऐसी जगह शूट‍िंग थी जहां वेट गेन करना मुश्किल था।

ये भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Case: गीतकार जावेद अख्तर ने बॉलीवुड में चल रहे ड्रग एंगल पर बात की, कहा- ड्रग्स समाज की मौजूदा दुर्भावना है

ड्रग्स केस में अबतक 15 से अधिक लोगों की मुंबई से गिरफ्तारी हो चुकी है।

Latest Posts

ये भी पढ़ें