बंद होने की कगार पर ‘बैजू बावरा’? शुरू होने से पहले ही ‘भंसाली’ को करोड़ों का नुकसान!

'बैजू बावरा' संजय लीला भंसाली का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसे बनाने के लिए वह काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने इस फिल्म की घोषणा की थी।

संजय लीला भंसाली हिंदी सिनेमा के बड़े डायरेक्टर है जिनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देती है। ‘देवदास’ से लेकर ‘रामलीला’ तक ऐसी कई फिल्में हैं जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की और संजय लीला भंसाली को बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक नई पहचान दी। इतना ही नहीं बल्कि संजय लीला भंसाली का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे सफल डायरेक्टर के रूप में भी लिया जाता है। उनकी फिल्में देखने के लिए फैंस भी इंतजार करते रहते हैं। इसी बीच फिल्म ‘बैजू बावरा’ को लेकर जोरों-शोरों से चर्चा चल रही थी, लेकिन कहा जा रहा है कि, फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पा रही है और यह धीरे-धीरे बंद होने के कगार पर आ गई। तो चलिए जानते हैं आखिर संजय लीला भंसाली ने ‘बैजू बावरा’ के लिए किन-किन कलाकारों को चुना था?

फाइनल हुआ था इन सितारों का नाम
सबसे पहले तो हम आपको यह बता दें कि, बैजू बावरा संजय लीला भंसाली का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसे बनाने के लिए वह काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। वही लॉकडाउन के दौरान उन्होंने इस फिल्म की घोषणा की थी। इसके साथ ही उन्होंने सितारों के नाम भी रिवील कर दिए थे। संजय लीला भंसाली के मुताबिक, इस फिल्म में पापुलर एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य किरदार में नजर आएंगी जबकि दीपिका पादुकोण एक नेगेटिव किरदार में दिखाई देगी। हालांकि 3 साल बाद भी फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई, ऐसे में फैंस के बीच निराशा देखने को मिल रही है।

इतना करोड़ था फिल्म का बजट
रिपोर्ट की माने तो फिल्म में कियारा आडवाणी और नयनतारा जैसी पापुलर एक्ट्रेस का नाम भी सामने आ रहा है, लेकिन अभी तक संजय की इस फिल्म को किसी भी स्टूडियो द्वारा अप्रूवल नहीं मिल पा रहा है जिसकी वजह से यह प्रोजेक्ट बीच में ही रुका पड़ा हुआ है। रिपोर्ट की माने तो इस फिल्म को बनाने के लिए डायरेक्ट को करीब 350 करोड़ की जरूरत होगी लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम स्टूडियो ने इस फिल्म को बनाने के लिए हाथ खड़े कर लिए हैं।

दरअसल फिल्म का बजट ज्यादा होने की वजह से हर कोई अपने हाथ पीछे कर रहे हैं। यही वजह है कि धीरे-धीरे संजय लीला भंसाली की यह फिल्म होल्ड पर डाल दी गई है। हालांकि संजय लीला भंसाली की तरफ से अभी इस पर कोई बयान सामने नहीं। देखना दिलचस्प होगा कि आखिर संजय लीला भंसाली का यह ड्रीम प्रोजेक्ट किसके हिस्से में आता है? और बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल कर पाता है? फिलहाल फैंस को उनकी फिल्म ‘बैजू बावरा’ का इंतजार रहेगा।

ये भी पढ़ें: शादी के 12 साल बाद पति से अलग होंगी Esha? 2 बेटियों संग छोड़ा घर!

Latest Posts

ये भी पढ़ें