Sanjay Dutt South Debut : बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) की पिछली रिलीज फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दर्शकों के दिलों में भी जबरदस्त हंगामा मचा दिया था। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। वहीं पिछले काफी समय से देश भर में साउथ फिल्मों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर्स का झुकाव भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तरफ देखने को मिल रहा है। ऐसे अब ताजा जानकारी की मानें तो कहा जा रहा है कि बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं।
खबरों की माने तो डायरेक्टर लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagraj) ने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) को अप्रोच किया है। डायरेक्टर चाहते हैं कि उनकी फिल्म में संजय दत्त विलेन के किरदार में नजर आए और इसीलिए उन्होंने को अपनी फिल्म के लिए एक्टर को अप्रोच किया है। एक रिपोर्ट की माने डायरेक्टर की इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) गैंगस्टर के रोल में नजर आने वाले हैं। और ऐसे में संजय दत्त को भी यही फिल्म ऑफर की गई है और कहां जा रहा है कि वह भी इस फिल्म में एक गैंगस्टर के रोल में नजर आ सकते हैं।
बात करें अगर लोकेश कनगराज की इस फिल्म के बारे में इस फिल्म का नाम ‘थलापति 67’ बताया जा रहा है। एक रिपोर्ट की माने तो लोकेश की यह फिल्म एक गैंगस्टर बेस्ड एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है। ऐसे में फिल्म के मेकर्स संजय दत्त से इस फिल्म के लिए बात कर रहे हैं। खबरों की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए संजय दत्त ने 10 करोड़ रुपए फीस की डिमांड की है।
यह भी पढ़ें : Nisha Rawal ने Karan Mehra पर फिर लगाया यह आरोप, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर तोड़ी चुप्पी