Sanjay Dutt ने ली COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज, तस्वीर शेयर कर खुद दी जानकारी

हालही में संजय दत्त ने कोरोना वैक्सीन का पहला टिका लिया हैं। आपको बता दे संजय दत्त से पहले कई सितारों ने कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) का पहला टीका लगवाया।

Sanjay Dutt gets first dose of COVID-19 vaccine: बॉलीवुड स्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) की पहली डोज ली। संजय दत्त ने ट्विटर वैक्सीन लगवाते हुए खुद की तस्वीर शेयर की। तस्वीर शेयर करते हुए संजय दत्त ने ट्वीट में लिखा, ‘बीकेसी वैक्सीन सेंटर में कोविड-19 की वैक्सीन का पहला डोज लिया। मैं डॉ डेरे और उनकी पूरी टीम को शानदार काम करने के लिए बधाई देना चाहता हूं। मुझे उनके और उनकी कड़ी मेहनत के लिए बहुत प्यार और सम्मान है। जय हिंद!’

आपको बता दे संजय दत्त से पहले कई सितारों ने कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) का पहला टीका लगवाया। इन सितारों में धर्मेंद्र, सैफ अली खान, हेमा मालिनी, मोहनलाल, परेश रावल, जितेन्द्र, कमल हासन, नागार्जुन, अनुपम खेर, सतीश शाह, नीना गुप्ता, राकेश रोशन और जॉनी लीवर शामिल हैं।

ये भी पढ़े: Malaika Arora को एक्स हसबैंड Arbaaz Khan ने भेजा स्पेशल गिफ्ट, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

Sanjay Dutt gets first dose of COVID-19 vaccine

आपको बता दे, संजय दत्त के बाद सलमान खान ने भी कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया है। जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी हैं। सोशल मीडिया पर सलमान खान का पोस्ट खूब वायरल हो रहा हैं। जिस पर उनके फैंस प्रतिक्रिया दे रहे है। और उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।

देश में कोरोना की हालत दिनोंदिन गंभीर होती जा रही है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (coronavirus) के 53,476 नये मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,17,87,534 हो गई है। वहीं 251 नई मौतों के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,60,692 तक पहुंच गया है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,95,192 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,12,31,650 है। इधर देश में कुल 5,31,45,709 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

ताज़ा ख़बरें