Sandeep Singh Tipu: प्रोड्यूसर संदीप सिंह जोकि वीर स्वतंत्र सावरकर, अटल और बाल शिवाजी जैसी बेहतरीन फिल्में बना रहे हैं। इसी बीच उन्होंने अपने करियर की एक और बड़ी फिल्म टीपू की घोषणा कर दी है। इस फिल्म से मुस्लिम शासक टीप सुल्तान की हिंदुओं के प्रति क्रूरता की कहानी को दिखाया जायेगा। इस बात की जानकारी इस फिल्म के प्रोमो में दी गई है।
इस फिल्म का प्रोमो और पोस्टर फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने साझा किया है। उन्होंने फिल्म का प्रोमो और पोस्टर साझा करते हुए लिखा कि, ‘’इरोस – संदीप सिंह – रश्मी शर्मा साथ में… ‘टीपू’ की घोषणा की… #संदीपसिंह [वर्तमान में #स्वातंत्र्य वीर सावरकर, #अटल और #बालशिवाजी का निर्माण कर रहे हैं] और #रश्मिशर्मा [#पिंक] ने #TipuSultan के जीवन पर आधारित एक फिल्म की घोषणा की… शीर्षक #Tipu।’’
अपनी इसी ट्विट उन्होंने ने आगे लिखा कि, ‘’एक #ErosInternational और रश्मि शर्मा फिल्म्स की प्रस्तुति, #Tipu का निर्देशन #PawanSharma करेंगे… #RajatSethi द्वारा रिसर्च की गई है… यह फिल्म #हिंदी, #कन्नड़, #तमिल, #तेलुगु और #मलयालम में रिलीज़ होगी।’’
साझा किए गए इस फिल्म के प्रोमो में बताया गया है कि हिंदुओ के 8 हजार मंदिरो को बर्बाद किया गया था। इसके अलावा 40 लाख हिंदुओं को इस्लाम में कबूल करवाया गया था और बीफ खाने पर मजबूर किया गया था। एक लाख हिंदुओं को जेल में डाला गया था साथ में कलकत्ता से 2000 ब्राह्मणों के परिवारों को भगाया गया था। यह सब टीपू सुल्तान के शासन में सन 1783 भारत में जिहाद फैलाने के लिए किया गया था।
इस फिल्म के प्रोमो को देखकर कुछ यूजर्स नाराज हो गए हैं। वे तरण के इस ट्विट कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने तरण के इस ट्विट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’प्रोपेगेंडा मूवीज के इलावा अब कुछ नहीं रह गया हिंदू मुस्लिम को कब तक फिल्मों के बनाने चिढ़ाते रहोगे। मूवीज लोग एंटरटेनमेंट के लिए देखता हैं इन जेसी स्टोरी के लिए बुक मार्केट में उपलब्ध हैं।’’ इसके अलावा और भी यूजर्स इसी तरह के कमेंट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:Aamir Khan ने Allu Arjun के पिता Allu Aravind से की मुलाकात, Ghajini 2 को लेकर जल्द ही हो सकती है घोषणा