Salman Khan की सुपरहिट फिल्म Bodyguard के डायरेक्टर Siddique का दुखद निधन, लंबे समय से थे बीमार

साल 2011 में बॉलीवुड के दबंग खान की रिलीज हुई फिल्म बॉडीगार्ड के निर्देशक सिद्दीकी इस्माइल का निधन हो गया है। सिद्दीकी काफी लंबे समय से बीमार थे

Salman Khan Bodyguard Director Sad Demise: साल 2011 में बॉलीवुड के दबंग खान की रिलीज हुई फिल्म बॉडीगार्ड के निर्देशक सिद्दीकी इस्माइल का निधन हो गया है। सिद्दीकी काफी लंबे समय से बीमार थे। उनका निधन 63 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है। सिद्दीकी 2011 में सलमान खान की रिलीज फिल्म बॉडीगार्ड के डायरेक्टर के तौर पर हिंदी सिनेमा में जाने जाते हैं। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा करीना कपूर लीड में थी जबकि हेजल कीज सपोर्टिंग रोल में नजर आई थी।

सिद्दीकी बीते कुछ दिनों से निमोनिया और लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे। खबरों की माने तो बीते सोमवार को उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने सिद्दीकी को बचाने की लाख कोशिशें की, लेकिन दिल का दौरा पड़ने की वजह से सिद्दीकी इस्माइल का निधन हो गया। डायरेक्टर सिद्दीकी इस्माइल ने अपने करियर की शुरूआत मलयालम फिल्म रामजी राव स्पीकिंग से की थी।

सिद्दीकी को हरिहर नगर,गॉडफादर,काबुलीवाला,हिटलर व वियतनाम कॉलोनी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इन फिल्म में इन्होने जबरदस्त काम किया था। सिद्दीकी की आखिरी रिलीज फिल्म बिग ब्रदर थी। जिसमें मोहनलाल और अरबाज खान लीड रोल में थे। ये फिल्म भी बेहद ही कमाल की फिल्म थी।

सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड सिद्दीकी के बेस्ट डायरेक्शन का बेहतरीन उदाहरण है। इसके तमिल वर्जन का डायरेक्शन भी सिद्दीकी ने ही किया था। जिसका नाम कवलन था। सिद्दीकी न सिर्फ एक अच्छे निर्देशक थे बल्कि वो एक्टिंग में भी माहिर थे। सिद्दीकी के निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। कई बड़े कलाकारों ने सिद्दीकी के नजर पर शोक जाहिर किया है।

ये भी पढ़े: Gadar 2 में कर्नल रावत के रूप में Gaurav Chopra का दिखेगा नया अंदाज़, बोले बड़े परदे की फिल्म की बात ही कुछ और…

ताज़ा ख़बरें