Salman khan: बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान जोकि इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वे इस फिल्म की शूटिंग अभी शाहरुख खान के साथ कर रहे हैं। ‘टाइगर 3’ के अलावा सलमान खान की कुछ ऐसी फिल्में आने वाली हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स को तोड़ सकती हैं।
तो आज हम आपको सलमान की आने वाली ऐसी फिल्मों के बारे में बतायेंगे जो बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ जैसी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं।
सलमान खान की आने वाली पांच फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देंगी
1.किसी का भाई किसी की जान: इस साल सलमान खान सबसे पहले रिलीज होने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ है। इस फिल्म को इसी साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा। फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जानट का टीजर दर्शकों को काफी पसंद आया था। इसके अलावा इस फिल्म के सॉन्ग्स भी फैंस को काफी पसंद आए हैं। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज देखने को मिल रहा है। फिल्म क्रिटिक्स का भी मानना है कि यह फिल्म इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है।
2.टाइगर 3: यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर भी फैंस काफी उत्साहित है। इस फिल्म का उत्साह का कारण है शाहरुख का इस फिल्म में कैमियो। फिल्म ‘टाइगर 3’ में शाहरुख,सलमान खान के साथ जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आयेंगे। यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में 10 नवंबर 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म से भी बॉक्स ऑफिस पर कई उम्मीदें हैं।
3.किक 2: साल 2014 में आई सलमान खान की फिल्म ‘किक’ जोकि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। अब इस फिल्म का सीक्वल ‘किक 2’ बनने जा रहा है। फिल्म किक के निर्देशक साजिद नाडियाडवाला ने हाल ही में इस फिल्म के सीक्वल ‘किक 2’ को लेकर पुष्टि की थी। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होने की उम्मीद और अगले साल ही इस फिल्म को रिलीज किया जायेगा। सलमान की ‘किक 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है।
4.प्रेम की शादी: सूत्रों के अनुसार निर्देशक सूरज बड़जात्या ने हाल ही में सलमान खान को लेकर एक फैमिली-ड्रामा फिल्म प्रेम की शादी को लेकर घोषणा की हैं। वे सलमान खान के साथ इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरु करने वाले हैं। इस फिल्म को साल 2025 में रिलीज किया जा सकता है।
5.टाइगर वर्सेज पठान: खबरों की मानें तो यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा ने टाइगर और पठान को लेकर एक अलग फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ बनाने की घोषणा की हैं। इस फिल्म में शाहरुख और सलमान खान आपस में टकराते हुए नजर आयेंगे। इस फिल्म पर साल 2025 में शुरु होने की उम्मीद है। शाहरुख और सलमान की यह आपस में टकराने वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी मोटी कमाई कर सकती है।
ये भी पढ़ें: Bajrangi Bhaijaan के Sequel से Kareena Kapoor हुईं बाहर, इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री