अर्पिता खान, आयुष शर्मा ने दी विघ्नहर्ता गणपति को विदाई, हर साल की तरह इस साल शामिल नहीं हुए सलमान खान

हर साल की तरह इस साल भी अर्पिता खान के घर गणपति बाप्पा पधारे और डेढ़ दिन बाद उनका विसर्जन किया गया, देखिये वीडियो

Arpita Khan Ganpati Visarjan: हर साल सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की  बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) अपने घर गणपति बाप्पा की स्थापना करती है और काफी धूम धाम से इस उत्सव को मनाया जाता है।

इस साल भी अर्पिता खान (Arpita Khan) और उनके पति आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने बाप्पा की स्थापना की और अगले दिन उनका विसर्जन किया। लेकिन हमेशा की तरह सलमान खान विसर्जन में शामिल नहीं हुए। सोहेल खान (Sohail Khan) इस मौके पर शामिल हुए।

ये भी पढ़े: पति राज कुंद्रा और बहन शमिता शेट्टी के बिना शिल्पा शेट्टी ने मनाया गणेश उत्सव ,विसर्जन में दोनों बच्चे दिखे साथ

Latest Posts

ये भी पढ़ें