Salman Khan Birthday Gifts: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) ने 27 दिसंबर को पनवेल स्थित अपने फार्म हाउस पर बहुत ही धूमधाम के साथ जन्मदिन मनाया था। सलमान खान के जन्मदिन पर उनके परिवार समेत बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां भी शामिल हुई थीं। अब भाईजान का जन्मदिन है तो गिफ्ट भी कुछ खास ही होंगे। वही अब मीडिया रिपोर्टों में खबर सामने आ रहा है कि सलमान खान को उनके जन्मदिन पर किसने कौन-सा गिफ्ट दिया है।
स्पॉटबॉय ने अपनी रिपोर्ट में सलमान खान (Salman Khan Instagram) को जन्मदिन पर मिले उपहारों की जानकारी दी है। जिसमें शिल्पा शेट्टी, कैटरीना कैफ और जैकलिन फर्नांडीस से मिले गिफ्ट्स का भी जिक्र है। हाल ही में सलमान खान 56 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर कैटीरना कैफ ने उन्हें 2-3 लाख रुपये का सोने का ब्रेसलेट गिफ्ट किया है। वहीं कहा जा रहा है कि जैकलिन फर्नांडीस ने सलमान खान को 10-12 लाख रुपये की घड़ी गिफ्ट की है।
जबकि शिल्पा शेट्टी के सलमान खान को 16-17 ला रुपये का डायमंड ब्रेसलेट देने की बात सामने आई है। अनिल कपूर ने सलमान खान को 27-29 लाख रुपये की लेदर जैकेट दी है। संजय दत्त ने भाईजान को 7-8 लाख रुपये का डायमंड ब्रेसलेट दिया है। इसी के साथ ही अगर सलमान खान की फैमिली की बात करें तो उन्होंने भी सलमान को महंगे उपहार दिए हैं। कहा जा रहा है कि बहन अर्पिता से उन्हें 15-17 लाख रुपये की रॉलेक्स की घड़ी मिली है। भाई सोहेल खान और अरबाज खान ने 23-25 लाख की बीएमडब्ल्यू कार और 2-3 करोड़ रुपये की ऑडी आरएस क्यू8 कार दी है।