पान मसाला के विज्ञापन करने वाले सेलिब्रिटी अक्सर सुर्खियों में रहे हैं। कई बार इनको लीगल नोटिस तक मिल चुके हैं, इसके बावजूद यह बाज नहीं है आए और लगातार विज्ञापन करते जा रहे हैं। अब इस फेहरिस्त में सुपरस्टार सलमान खान का भी नाम जुड़ चुका है। जी हां.. सलमान खान को एक वकील ने पान मसाला के ऐड को लेकर नोटिस भेजा है। इसके बाद भाईजान का नाम सुर्खियों में है। बता दे सलमान खान कोई पहले सेलिब्रिटी नहीं है जो पान मसाले ऐड को लेकर मुसीबत में फंसे हो, इससे पहले कई कलाकारों को नोटिस मिल चुके हैं। तो आइए जानते हैं कौन-कौन है वह कलाकार जो पान मसाले की वजह से मुसीबत में आ गए?
एक्टर के साथ क्रिकेटर भी शामिल
सबसे पहले सलमान खान की बात कर लेते हैं। सलमान खान ने हाल ही में पान मसाले का विज्ञापन किया था जो कुछ लोगों को रास नहीं आया और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग उठी। इतना ही नहीं बल्कि एक वकील ने उन्हें लीगल नोटिस भी भेजा है। हालांकि सलमान खान के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग को भी लीगल नोटिस भेजा गया है। इससे पहले पान मसाला कंपनियों के विज्ञापन करने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच की ओर से शाहरुख खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार और रितिक रोशन जैसे बड़े-बड़े अभिनेताओं को भी लीगल नोटिस मिल चुके हैं।
कॉन्ट्रेक्ट खत्म करने की मिली धमकी!
सारे सितारों के खिलाफ यह नोटिस लखनऊ हाई कोर्ट के एक वकील द्वारा भेजे गए हैं। इस नोटिस में लिखा गया है कि, “जिन स्टार्स ने पान मसाला विज्ञापन के लिए जो कॉन्ट्रेक्ट साइन किए हैं। वे महज 15 दिन में खत्म हो जाने चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो इन सारे सितारों को कोर्ट में चल रहे गुटखा कंपनी के प्रचार वाले मामले में जोड़ दिया जाएगा।” केंद्र सरकार के वकील ने लखनऊ पीठ को ये भी बताया कि, इस मामले की सुनवाई उच्चतम न्यायालय भी कर रहा है। वहीं न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की एकल पीठ ने इस अवमानना याचिका को पारित किया है। साथ ही अगली सुनवाई 9 मई, 2024 को निर्धारित की गई है।
अक्षय ने फैंस से मांगी थी माफ़ी, लेकिन..
बता दें, अभी तक बॉलीवुड दुनिया से जुड़े इन सितारों का पान मसाले ऐड पर कोई बयान सामने नहीं आया है। देखना होगा कि, आखिरी सितारे क्या कहते हैं? इससे पहले अभिनेता अक्षय कुमार ने सरे आम अपने फैंस से पान मसाला विज्ञापन पर माफी मांगी थी, लेकिन कुछ दिन बाद फिर से अक्षय कुमार पान मसाला एड में दिखाई दिए थे जिसके बाद लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया था।