Salman Khan ने The Bull समेत अपनी इन अगली चार फिल्मों को किया कंफर्म 

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी अगली चार फिल्मों को कंफर्म कर दिया है।

Salman Khan confirms his next four films including The Bull: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान जोकि इन दिनों अपनी फिल्म टाइगर 3 की सफलता का आनंद ले रहे हैं, इसी बीच उन्होंने अपनी अगली चार फिल्मों को कंफर्म कर दिया है। सलमान खान ने करण जौहर के साथ अपनी फिल्म ‘द बुल’ समेत तीन अन्य फिल्मों को कंफर्म किया है। 

सलमान खान ने हाल ही में जूम एंटरटेनमेंट को दिए एक इंटरव्यू में अपनी अगली फिल्मों की लाइन अप के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’तो इस समय में एक फिल्म ‘द बुल’ को कर रहा हूं। इसके बाद दबग (दबंग 4), किक (किक 2) और सूरज बड़जात्या समेत तीन-चार और फिल्में आयेंगी।’’ बता दें कि, फैंस ‘द बुल’ को लेकर काफी उत्साहित हैं, क्योंकि इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं और फिल्म शेरशाह के डायरेक्टर विष्णुवर्धन इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। 

ट्विटर पर सलमान खान के कुछ फैंस क्लब ने ‘द बुल’ को लेकर जानकारी देना भी शुरू कर दिया है। एक फैन ने क्लब ने इस फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए ट्विट किया कि, ‘’मेगास्टार सलमान खान की अगली फिल्म का टाइटल है ‘द बुल’। ब्रिगेडियर फ़ारूक बुलसारा की बायोपिक, जिन्होंने 1988 में मालदीव में ऑपरेशन कैक्टस का नेतृत्व किया था। भारत का पहला विदेशी बचाव अभियान था यह।’’ 

‘द बुल’ के अलावा सलमान ने दबंग 4, किक 2 और सूरज बड़जात्या के साथ एक फिल्म को कंफर्म किया है। बात करें, दबंग 4 की तो इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने का जिम्मा तिग्मांशु धूलिया को दिया गया था। लेकिन खबरों की माने तो सलमान खान को तिग्मांशु द्वारा लिखी गई दबंग 4 की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई, जिसपर दोबारा से काम शुरू किया गया है। वहीं बात करें, किक 2 की तो साजिद नाडियाडवाला ने काफी हद तक इस फिल्म की स्क्रिप्ट खत्म कर ली है और जल्द ही इस फिल्म पर काम शुरू किया जायेगा। इसके अलावा सलमान खान, सूरज बड़जात्या के साथ भी एक फैमिली ड्रामा फिल्म बनाने वाले हैं। 

ये भी पढ़ें: Pahlajj Nihalani ने बताया Govinda और  Chunky Panday थे दुश्मन, David Dhawan को आखिर तक पता नहीं था कि वो Aankhen को डायरेक्ट करेंगे

Latest Posts

ये भी पढ़ें