जानें क्यों Hum Saath Saath Hain की शूटिंग के दौरान Saif Ali Khan को देनी पड़ी थी नींद की दवाई?

साल 1999 में आई सुपरहिट फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान अभिनेता सैफ अली खान को नींद की दवाईयां दी जाती थी।

 Saif  was given sleeping pills during  Hum Saath Saath Hain: साल 1999 में आई सुपरहिट पारिवारिक फिल्म ‘हम साथ साथ हैंं’ जिसने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया था। यह उस जमाने की सबसे बेहतरीन पारिवारिक फिल्म थी, इस फिल्म ने एक परिवार की अहमियत के बारे में दर्शाया था। इस फिल्म में सलमान खान और सैफ अली खान और बाकी अन्य कलाकारों ने काफी अच्छा अभिनय किया थाा। इस फिल्म में तीन भाईयों में सबसे छोटे भाई विनोद का किरदार निभाने वाले सैफ अली खान ने भी काफी अच्छा अभिनय किया था।

लेकिन क्या आपको पता है इस फिल्म की शूटिंग को लेकर सैफ अली खान कफी नर्वस थे, जिसके चलते उन्हें नींद दवाईयां देनी पड़ गईंं थी। इस बात का खुलासा हाल ही में राजश्री प्रोडक्शन के यूट्यब चैनल पर डाली गई सूरज बड़जात्या की एक वीडियो में किया गया है।  राजश्री प्रोडक्शन पर साझा की गई इस वीडियो में फिल्म के निर्देशक सूरज बड़जात्या ने बताया कि क्यों सैफ अली खान इस फिल्म को लेकर नर्वस थे, जिसके चलते उन्हें नींद की दवाईयां देनी पड़ी थी।

सूरज ने इस वीडियो में बताया कि, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान काफी नर्वस लग रहे थे। सैफ अली खान जोकि एक नेचुरल एक्टर है, उन्हें इस फिल्म की शूटिंग में काफी दिक्कत हो रही थी। सैफ फिल्म के सेट पर काफी नर्वस दिखते थे और डायलॉग डिलीवरी को काफी सीरियस तरीके से करते थे। सूरज बड़जात्या ने जब सैफ अली खान का फिल्म के सेट पर यह हाल देखा, तो उन्होंने सैफ की पत्नी अमृता सिहं पूछा कि सैफ इतने परेशान क्यों है। 

अमृता राव ने सूरज को बताया कि, ‘’सैफ  इस फिल्म की शूटिंग की तैयारी के लिए रात में देर तक जागा करते  हैं और शीशे में देखकर डायलॉग की प्रेक्टिस करते हैं। उन्हें लगता है कि वे सही तरीके से एक्टिंग नहीं कर रहे है।’ इसके बाद सूरज बडजात्या ने अमृता को सैफ को अच्छी नींद दिलाने को कहा। इसके बाद अमृता सैफ को रात में सोने के लिए नींद की दवाईयां देती थीं, जिसका सैफ को पता नहीं चलता था। इसके बाद सैफ जब ठीक तरह से सोकर आते थे, तो वे अच्छी तरह से एक्टिंग कर पाते थे। 

ये भी पढ़ें: Arun Bakshi ने बताया कि Rajesh Khanna को Swarg की शूटिंग के दौरान किस बात को लेकर दिक्कत हो रही थी?

ताज़ा ख़बरें