Saif Ali Khan took huge amount for Jr NTR NTR30: तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर जोकि इन दिनों अपनी आगामी पैन इंडिया फिल्म जिसका टाइटल अभी एनटीआर30 रखा गया है। इस फिल्म में सैफ अली खान मुख्य विलेन का किरदार निभा रहे हैं। सैफ और जूनियर एनटीआर इस समय इस फिल्म के खतरनाक एक्शन सीक्वेंस को शूट कर रहे हैं। इसी बीच पता चला है कि इस फिल्म के लिए सैफ अली खान ने मोटी रकम ली है।
सैफ अली खान ने जूनियर एनटीआर की इस फिल्म के लिए 13 करोड़ रुपए की फीस ली है। इस बात की जानकारी फिल्म इंडस्ट्री के फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने दी है। कमाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि, ‘’सैफ अली खान ने एक जूनियर एनटीआर के साथ 13 करोड़ में! एक तेलुगू फिल्म साइन की है। फिल्म में सैफ विलेन का किरदार निभाएंगे। प्रोड्यूसर्स ने इसे पैन इंडिया फिल्म बनाने के लिए सैफ को साइन किया है। जबकि लोग सैफ को हिंदी फिल्मों में भी नहीं देखते हैं।’’
हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। वैसे इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के पांच करोड़ रुपए की फीस लेने की बात सामने आई थी। अगर इस हिसाब से देखें तो सैफ अली खान ने शायद इस फिल्म के लिए 13 करोड़ रुपए की फीस ली हो। बता दें कि, सैफ अली खान पहली बार एनटीआर30 से किसी साउथ की फिल्म में नजर आयेंगे।
फिल्म एनटीआर30 को कोराटाला शिवा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर डबल रोल निभाते हुए नजर आयेंगे। इसके अलावा जूनियर एनटीआर इस पैन इंडिया फिल्म में हिंदी डबिंग खुद अपनी आवाज में करेंगे। इस फिल्म में सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर को पहली बार आपस में टकराते हुए देखना काफी मजेदार अनुभव होगा।यह फिल्म अगले साल 05 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया जायेगा।