Rohit Shetty कभी एक्ट्रेसेस के कपड़ों को किया करते थे इस्त्री, आज हैं बॉलीवुड के सबसे सफल निर्देशक

बॉलीवुड के सफल निर्देशक रोहित शेट्टी आज 49 साल के हो गए हैं, उनका फिल्मी करियर काफी शानदार रहा हैं

Rohit Shetty: बॉलीवुड के निर्देशक रोहित शेट्टी आज 49 साल के हो गए हैं। रोहित शेट्टी बॉलीवुड में सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने वाले निर्देशकों में गिने जाते हैं। रोहित शेट्टी ने अपने करियर में अबतक लगभग 15 फिल्मों का निर्देशन किया हैं। इन 15 फिल्मों में से उन्होंने 11 हिट फिल्में दी हैं, इसके अलावा दो औसत फिल्में है और तीन फ्लॉप हैं। रोहित के अबतक के फिल्मी करियर को देखा जाए तो वे एक सफल निर्देशक हैं।

लेकिन रोहित शेट्टी का शुरुआती फिल्मी करियर बहुत संघर्ष भरा रहा हैं। रोहित ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में अजय देवगन की फिल्म ‘फूल और कांटे’ (1991) से एक असिस्टेंट डायेरक्टर के तौर पर की थी। इसके अलावा उन्होंने स्टंटमैन और बॉडी डबल का काम भी किया था। उन्होंने अक्षय कुमार और अजय देवगन दोनों के लिए स्टंट किए हैं। परंतु, क्या आपको पता हैं कि रोहित शेट्टी ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर कई एक्ट्रेसेस के कपड़ों को भी इस्त्री किया है।

रोहित शेट्टी ने मीडिया इंटरव्यू देते हुए एक बार बताया था कि उन्होंने कई एक्ट्रेसेस के कपड़ों को इस्त्री किया था। रोहित ने बताया था कि जब वे फिल्मों में एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे, तो उन्हें फिल्म के सेट पर कई छोटे-मोटे काम करने पड़ते थे। रोहित ने बताया था कि, ‘’मैं जब फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर हुआ करता था, तो मुझे फिल्म के सेट पर कई छोटे-मोट काम भी करने पड़ते थे। आजकल के असिस्टेंट डायरेक्टर को काफी सुविधांए मिलती हैं, हमारे टाइम में तो असिस्टेंट डायरेक्टर को फ्लाईट की बजाय बस से आना पड़ता था। मैंने तो कई फिल्मों के सेट पर कई एक्ट्रेसेस की साड़ियों तक की इस्त्री की हैं। मुझे याद है कि मैंने तब्बू, करिश्मा और जहूी चावला जैसी अभिनेत्रियों की साड़ियों को इ्स्त्री किया हैं।’’

बता दें कि, रोहित ने कई फिल्मों में असिस्टेंट डायेरक्टर के तौर पर काम किया था। लेकिन एक निर्देशक के तौर पर उन्होंने अपनी फिल्म जमीन (2003) का निर्देशन किया था। हालांकि, उनके द्वारा निर्देशित यह फिल्म फ्लॉप रही थी। लेकिन इस फिल्म के बाद उन्होंने ‘गोलमाल’ (2006), ‘गोलमाल रिटर्न्स’ (2008) और ‘ऑल द बेस्ट’ जैसी कई बेहतरीन हिट फिल्में दी हैं।

ये भी पढ़ें:Pawan Singh की भोजपुरी फ़िल्म “Har Har Gange” कई भाषाओं में रिलीज के लिए तैयार

ताज़ा ख़बरें