KGF Chapter 2: रिकॉर्ड बनाने वाली पहली भारतीय फ़िल्म बनी ‘केजीएफ चैप्टर 2’, जानिए पूरी खबर

साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' सिनेमाघरों में तो 14 अप्रैल को रिलीज होगी। लेकिन उससे पहले ही इस फिल्म ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो आजतक कोई भारतीय फिल्म नही बना पाई।

Rocking Star Yash KGF Chapter 2: साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिलकुल तैयार है। लेकिन क्या आपने आज तक किसी ऐसी भारतीय फिल्म के बारे में सुना है जिसने अपनी रिलीज से पहले ही करोड़ों का बिजनेस करना शुरू कर दिया हो, अगर नही सुना तो आज जान लेंगे। दरसल यूनाइटेड किंगडम के लोग ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के लिए इतना ज्यादा उत्साहित हैं कि उन्होंने 14 अप्रैल का इंतजार ही नही किया और उससे 7 दिन पहले ही टिकट्स बुक करके रख लिए हैं।

आपको बता दें कि फिल्म रिलीज़ होने से पहले इतनी भारी मात्रा में एडवांस टिकट्स बिकने वाली ये पहली भारतीय फिल्म बन चकी है। जानकारी के मुताबिक टिकट बिक्री शुरू होने के कुछ घंटे बाद ही 5000 से अधिक टिकट्स बिक गए थे जबकी फिल्म को रिलीज़ होने में अभी 1 हफ्ते से भी ज्यादा का समय बाकी है।

 ये फिल्म देगी ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को टक्कर  

बीते कुछ हफ्तों से हमे लगातार बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों के बीच क्लैश देखने को मिल रहा है जैसे अक्षय कुमार की बच्चन पांडे  और अनुपम खेर की द कश्मीर फाइल्स, RRR और अटैक। ठीक उसी तरीके से हमे इसबार भी ‘केजीएफ चैप्टर 2’ साउथ के दूसरे सुपरस्टार  विजय की फिल्म ‘बीस्ट’ के साथ क्लैश करते हुए दिखाई देगी।  जिसके बारे में ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के लीड एक्टर यश से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा – ये कोई चुनाव नही है ये सिनेमा है। यहाँ हमे ‘केजीएफ चैप्टर 2’ vs ‘बीस्ट’ नही करना है बल्की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और ‘बीस्ट’ करना है। ऐसा जरूरी नही है कि फैन्स को दोनों में से किसी एक को ही चुनना है ,वे दोनों फिल्मे देखने भी जा सकते हैं।  

संजय दत्त के फैन हो गए हैं यश
आपकों बतादें कि साउथ सुपरस्टार यश की इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी एक अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। और फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय ने कुछ ऐसा किया जिससे सुपरस्टार यश तो उनके फैन ही बन बैठे। दरसल साल 2020 में संजय दत्त को लंग कैंसर हो गया था और उसी दौरान ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की शूटिंग भी चल रही थी। ऐसे में संजय ने फौरन कैंसर का इलाज तो शुरू करदिया लेकिन वो अपने काम से दूर नही रहे। जी हाँ संजय अपने कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान भी केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) की शूटिंग करते रहे।जिसपर यश का कहना है कि हेल्थ कंडीशन के चलते  हमने संजय सर को फिल्म का बाकी बचा हुआ पार्ट ग्रीन स्क्रीन पर शूट करने का सुझाव दिया था।लेकिन उन्होंने उससे साफ इंकार करदिया। जबकी उन्हें क्लाइमेक्स सीन शूट करना था जिसमे कीचड़, धूल, आग और बहुत सारा एक्शन मिक्स था। ऐसे में ये हमे मुश्किल दिख रहा था लेकिन संजय सर को बेहद आसान।  

ये भी पढ़ें: Good News: इस ईद सलमान खान नही बल्कि अजय देवगन देंगे फैन्स को ईदी, जानिए कब और कैसे?

ताज़ा ख़बरें