KGF 2 Box Office Collection: रॉकिंग स्टार यश, संजय दत्त और रवीना टंडन स्टारर केजीएफ 2 ने की धमाकेदार कमाई, 1000 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन

हाल ही में आई K.G.F के पार्ट 2 भारत की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। इस फिल्म ने मात्र 20 दिनों में ही 1088 करोड़ पूरी दुनिया भर में करोड़ कमाए हैं

KGF 2 Box Office Collection: एक दौर था जब किसी फिल्म का 100 करोड़ कामना एक अजूबे से कम नहीं माना जाता है। लेकिन समय बदलने के साथ साथ फिल्मों की कमाई के आंकड़े भी आसमान छूने लगे हैं। अभी हाल ही में आई K.G.F (के. जी. एफ) के पार्ट 2 को ही ले लीजिए। जो भारत की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। इस फिल्म ने मात्र 20 दिनों में ही 1088 करोड़ पूरी दुनिया भर में करोड़ कमाए हैं। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि के. जी. एफ ने कितनी तेज़ी से छप्पड़फाड कमाई के सारे रिकॉर्ड दिन पर दिन तोड़े जा रही है।

इस फिल्म ने पहले ही दिन सिर्फ़ हिंदी लैंग्वेज बोलने वाली ऑडियंस के बीच 53.95 करोड़ और पूरी दुनिया भर में 164.5 करोड़ की कमाई की है। वहीं ठीक अगले ही दिन इस कमाई में थोड़ी सी गिरावट भी आई और इस फ़िल्म को हिंदी दर्शकों की वजह से करीब 46 करोड़। और पूरी दुनिया भर में इस फिल्म ने 128.5 करोड़ के करीब कमाई की। वैसे आने वाले दिनों में भी आंकड़ा इसी तरह ऊपर नीचे होता रहा। लेकीन सप्ताह बीतने के साथ साथ धीरे धीरे आंकड़ों में गिरावट होती गई। और 19 वे दिन सिर्फ़ हिंदी ऑडियंस के ज़रिए 3.75 करोड़ और दुनियां भर में इस फिल्म ने 10 करोड़ के करीब कमाई की।

आप यहीं से अंदाजा लगा सकते हैं कि इतने दिनों के बाद भी किस कदर यह फ़िल्म लोगो के दिलो में अपनी जगह बनाने में किसी हद तक कामयाब रही है। मगर यहां सरप्राइजिंग फैक्ट तो ये है कि आज से कुछ दिनों पहले जहां लोग कोरोना महामारी की वजह से सिनेमा हॉल में घुसने या पब्लिक प्लेसेस पर जाने से कतराते थे। वहीं के. जी. एफ की दीवानी के चलते हर कोई कॉरोना को भूल सिनेमा हॉल की तरफ़ भागा चला जा रहा है।

आपको बता दें कि ये इस फिल्म के चाहने वालों की तादाद इतनी ज्यादा है कि सिनेमा हॉल अभी भी हाउसफुल जा रहे।
आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कोरॉना पीरियड में जब इतनी बड़ी संख्या में लोग जुट रहे तो क्या होता अगर इस वक्त हालात पहले जैसे होते।

शायद इसी वजह से फिल्म के मकर्स ने पहले से ही 10,000 से ज़्यादा स्क्रीन्स बुक कर रखी थी। उनको इस बात का अंदाजा था कि के. जी. एफ-2 की हवा में कारोना जैसी आपदा भी छू मंतर हो जाएगी।

ये भी पढ़े: Akshay Kumar: खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने पूरा किया बॉलीवुड में 30 सालों का सफ़र

ताज़ा ख़बरें