जब मैं औरत बना तब मुझे पता चला कि औरतों को कितनी दिक्कत होती है: Riteish Deshmukh

बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता रितेश देशमुख ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने निजी जीवन और फिल्मों को लेकर कई खुलासे किए हैं।

Riteish Deshmukh: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता रितेश देशमुख जिन्होंने बॉलीवुड में अपने अभिनय के दाम पर एक अलग पहचान बनाई है। उन्हें इस फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल से अधिक तक का समय हो गया है। इसी बीच रितेश ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जब वे औरत बने थे तब उन्हें समझ में आया कि एक महिला बनकर रहना कितना कठिन होता है। 

रितेश हाल ही में अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा करीना कपूर के शो व्हाट वुमेन वॉन्ट में पहुंचे। इस शो में उन्होंने जेनेलिया, अपनी फिल्मी करियर और बच्चों को लेकर कई बाते साझा की। इसी दौरान उन्होंने शो में बताया कि महिला बनकर रहना कितना कठिन है। रितेश ने अपनी एक फिल्म अपना सपना मनी मनी का उदाहरण देते कहा कि, साल 2005-06 के दौरान कोई मेल एक्टर महिला का किरदार निभाना नहीं चाह रहा था। लेकिन जब मुझे इस फिल्म के लिए एक महिला का किरदार निभाने का मौका मिला, तो मैंने किरदार में घुसने की पूरी कोशिश। मैंने वैक्सिंग और अपनी आईब्रो को भी ब्लीच करवा दिया था।

इसी पर आगे बातचीत करते हुए रितेश ने बताया कि, मैंने पूरी तरह से एक महिला का गेटअप ले रखा था। मेरे लंबे-लंबे नाखून थे, जोकि मुझे कॉफी का ग्लास उठाने में दिक्कत देते थे, इसके अलावा एक महिला के रूप में आराम से बैठ भी नहीं पता है। इसी दौरान मुझे पता चला कि महिलाओं को इतनी दिक्कत क्यों होती है। मुझे समझ आया कि महिलाओं को मेकअप में इतना समय क्यों लगता है, ये सारी चीजें मुझे एक महिला बनने के बाद में समझ आई। तब से महिलाओं के लिए मेरा सम्मान और भी ज्यादा बढ गया है। महिला बनकर रहना सच में कठिन है।

इसके अलाव रितेश ने जेनेलिया के साथ अपने पैरेंटहूड पर भी बातचीत करते हुए बताया कि, ‘’जब हम दोनों मां-बाप बने तो हम लोगों में एक समझ थी कि अगर हम दोनों में से कोई काम करेगा, तो एक को बच्चो को संभालने के लिए घर पर रूकना पड़ेगा।’’

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar की Selfiee इस ओटीटी प्लटेफॉर्म पर हुई रिलीज, फैन बोला Pathaan की तरह कॉर्पोरेट बुकिंग की होती, तो सेल्फी भी सुपरहिट हो…

ताज़ा ख़बरें