Richa Chadha को मानहानि केस में मिला न्याय, एक्ट्रेस ने शेयर की कोर्ट का फैसला, बोलीं- सत्यमेव जयते

Richa gets justice against Payal Case: बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर अभिनेत्री पायल घोष (Payal Ghosh) ने #MeToo के साथ यौन शोषण का आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद से सोशल मीडिया पर जबरजस्त बहसबाजी की जंग छिड़ गई हैं।

Richa gets justice against Payal Case: बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर अभिनेत्री पायल घोष (Payal Ghosh) ने #MeToo के साथ यौन शोषण का आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद से सोशल मीडिया पर जबरजस्त बहसबाजी की जंग छिड़ गई हैं। इस विववाद के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक और विवाद शुरू हुआ जो था, पायल घोष और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के बीच मानहानी का। क्योंकि पायल ने अनुराग पर आरोप लगाते हुए ऋचा चड्ढा का नाम घसीटा था, जिसके बाद ऋचा ने कोर्ट का सहारा लिया। ऋचा को इस मानहानी के मामले में जीत हासिल हुई है। इस बात की जानकारी खुद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

ऋचा चड्ढा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले की कॉपी को शेयर करते हुए अपने जीत की खुशखबरी को शेयर किया है। इस पोस्ट में ऋचा ने फैसले की कॉपी शेयर की है। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘हम जीत गए, सत्यमेव जयते! मैं बॉम्बे हाई कोर्ट की आभारी हूं. यह फैसला अब सार्वजनिक रिकॉर्ड में है. हाई कोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आपके समर्थन के लिए शुक्रिया. अगली सुनवाई 12 अक्टूबर को है, जो कि इस फैसले में बताया गया है.’

ये भी पढ़े: Neha Kakkar और रोहनप्रीत की हुई रोका सेरेमनी, अब जल्द ही होगी शादी

Richa Chadha gets justice against Payal ghosh Defamation case

आपको बता दे, इन दिनों कोर्ट के अलावा सोशल मीडिया पर भी ऋचा चड्ढा और पायल घोष की टकराहट देखने को मिल रही है. जब पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के नाम का जिक्र किया उसी समय ऋचा ने पायल के खिलाफ यह मानहानि का केस दर्ज करवाया था। फैसला भले ही ऋचा के पक्ष में आया है लेकिन कोर्ट से बाहर पायल घोष ने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है।

ये भी पढ़े: नई नवेली बेटे को जन्म देने वाली Sapna Choudhary ने नहीं लिए है ‘सात फेरे’, जानिए शादी की पूरी सच्‍चाई

ये है मामला

बता दें कि कुछ हफ्ते पहले एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पायल ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ लगाए गए अपने आरोपों के सि‍लसिले में ऋचा चड्ढा का नाम लिया था। जिसके बाद ऋचा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में पायल के खिलाफ 1.10 करोड़ रुपये के जुर्माने की मांग करते हुए उनके खिलाफ मानहानि मुकदमा ठोक दिया था। ऋचा ने अपनी प्रतिष्ठा को धूमिल करने, अपमान करने, अवांछित अटकलों को हवा देने, उत्पीड़न, करियर में नुकसान, मानसिक पीड़ा और तनाव होने’ का हवाला देते हुए ये मुकदमा दायर किया था।

ताज़ा ख़बरें