- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

Shehzada में देखने को मिलेगा Salman Khan का सॉन्ग Character Dheela का रीमिक्स वर्जन

शहजादा के निर्देशक रोहित धवन और अभिनेता कार्तिक आर्यन ने सलमान खान को ट्रिब्यूट देने के लिए कैरेक्टर ढीला को रिक्रिएट करने का फैसला लिया है

- विज्ञापन -

Remix version Character Dheela: कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म ‘शहजादा’ में सलमान खान का सॉन्ग ‘कैरेक्टर ढीला’ का रीमिक्स वर्जन देखने को मिलेगा। सूत्रों के अनुसार इस फिल्म की रिलीज डेट को इसीलिए आगे बढ़ा दिया गया था, क्योकिं फिल्म के मेकर्स ‘कैरेक्टर ढीला’ का रीमिक्स वर्जन शूट करना चाहते थे। कार्तिक और कृति सेनन जल्द ही इस गाने को शूट करने वाले हैं। 

सूत्रों के अनुसार फिल्म शहजादा के निर्देशक रोहित धवन और अभिनेता कार्तिक अपनी फिल्म में सलमान खान को ट्रिब्यूट देना चाहते हैं। रोहित और कार्तिक का मानना है कि साल 2011 में आई सलमान खान की फिल्म ‘रेडी’ एक परिवार मनोरंजक फिल्म थी और उनकी फिल्म शहजादा भी एक परिवार मनोरंजक फिल्म है। इसीलिए सलमान के इस फिल्म के सॉन्ग ‘कैरेक्टर ढीला’ को शहजादा में रीक्रिएट किया जायेाग। 

- विज्ञापन -

बता दें कि, मूल सॉन्ग ‘कैरेक्टर ढीला’ सलमान खान और जरीन खान पर फिल्माया गया था। सॉन्ग में सलमान-जरीन की जोड़ी और डांस को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस सॉन्ग को अमृता काक और नीरज श्रीधर ने गाया था। इस सॉन्ग को प्रीतम चक्रबर्ती ने कम्पोज किया था। अमिताभ भट्टाचार्य ने इस सॉन्ग की लिरिक्स लिखीं थी।

आपको बता दें कि, कार्तिक की  पिछली फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में भी अक्षय कुमार की भूल भुलैया का टाइटल ट्रेक का रीमिक्स वर्जन था। दर्शकों को यह सॉन्ग काफी पसंद आया था। कार्तिक ने इसमें शानदार डांस किया था। अब देखना को कि कार्तिक,सलमान के सॉन्ग कैरेक्टर ढीला में अपनो आप को किस तरह प्रेजेण्ट करते हैं। 

- विज्ञापन -

कार्तिक की फिल्म ‘शहजादा’ पहले 10 फरवरी 2023 को रिलीज हो रही थी। लेकिन ‘पठान’ की सफलता के बाद इस फिल्म को सम्मान देने के लिए कार्तिक ने अपनी फिल्म ‘शहजादा’ को पोस्टपोन करवा दिया है। अब कार्तिक की फिल्म शहजादा सिनेमाघरों में 17 फरवरी 2023 को रिलीज हो रही है।कार्तिक की  ‘शहजादा’ अल्लू अर्जुन की तेलुगू फिल्म ‘अला वैकुंठप्रेमुलु’ का आधिकारिक हिंदी रीमेक है। यह फिल्म काफी बड़ी हिट रही थी। इस फिल्म में पूजा हेडगे और अल्लू अर्जुन मुख्य किरदार में थे। 

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

ताज़ा ख़बरें

- विज्ञापन -