Amitabh Bachchan और Emraan Hasmi की मोस्ट अवेटेड फिल्म ”चेहरे” का रिलीज डेट कोरोना की वजह से हुआ पोस्टपोन

कोविड (Covid-19) के बढ़ते केस की वजह से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी (Emraan Hasmi) की फिल्म 'चेहरे' के मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है।

Release date of Amitabh Bachchan and Emraan Hasmi’s film ‘Chehre’: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से एक बार फिर सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। वही दुःख की बात तो ये है कि देश में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र (Maharashtra Corona Cases) में देखने को मिल रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली (Delhi) सहित कई राज्यों में हालत बिगड़ता हुआ देखा जा रहा हैं। इसका असर फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में भी देखने को मिल रहा है।

कोविड (Covid-19) के बढ़ते केस की वजह से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी (Emraan Hasmi) की फिल्म ‘चेहरे’ के मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है। ये फिल्म 9 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन जिस रफ्तार से कोरना के केस बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए फिल्म को फिलहाल पोस्टपोन (Postpone) करने का फैसला लिया गया है। इमरान हाशमी (Emraan Hasmi) ने इसकी अनाउंसमेंट खुद सोशल मीडिया पर की है।

ये भी पढ़े: Maine Pyar Kiya के Success के बाद फिल्मों से क्यों गायब हुई थी Bhagyashree?

हालही में इमरान (Emraan Hasmi) ने फिल्म के मेकर्स की ओर से दिए गए स्टेटमेंट को शेयर किया है जिसमें लिखा- ”कोविड-19 के बढ़ते केस और थिएटर्स की नई गाइडलाइन्स की वजह से हम फिल्म को 9 अप्रैल को रिलीज नहीं कर पा रहे हैं और इसे अगले नोटिस तक पोस्टपोन कर रहे हैं। हमें फिल्म के ट्रेलर पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था और हम आपके प्यार के लिए शुक्रगुजार हैं। हम अपने दर्शकों के लिए ‘चेहरे’ थिएटर में लाएंगे जब सिचुएशन नॉर्मल हो जाएगी। जल्द ही थिएटर्स में आप सभी से मिलेंगे। अपने चेहरे को कवर करके रखें और सैनिटाइजर यूज करना ना भूलें।”

Release date of Amitabh Bachchan and Emraan Hasmi’s most awaited film ‘Chehre’ postponed

इस स्टेटमेंट को शेयर करते हुए इमरान ने लिखा, हमारी ऑडियंस की सेफ्टी हमारे लिए सबसे ऊपर है। हम फिल्म को मिले अब तक के प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद करते हैं। जल्द सिनेमा में मिलेंगे तब तक आप सुरक्षित रहें।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि कोविड की वजह से अब तक की रिलीज हुई फिल्मों की कमाई पर असर पड़ा है जिस वजह से फिल्म के मेकर्स फिल्म को पोस्टपोन करने का फैसला ले सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आनंद पंडित को होली के बाद स्टेकहोल्डर्स से बात करनी थी और उसी के बाद वह फिल्म की रिलीज को लेकर फैसला करेंगे।

फिर से हुई फिल्म पोस्टपोन

बता दें कि पहले ये फिल्म पिछले साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन तब भी कोविड की वजह से इसकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया था। फिल्म पिछले साल 17 जुलाई को होने वाली थी, लेकिन फिर मेकर्स ने इस साल 9 अप्रैल को फिल्म रिलीज का प्लान बनाया जो फिर कैंसल हो गया।

ताज़ा ख़बरें