हिंदी सिनेमा को कई शानदार फिल्में देने वाली Reena Roy की ये ख्वाहिश रह गई अधूरी

रीना रॉय हिंदी सिनेमा के 70 के आखिर और 80 के दशक की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में से एक रही है। रीना रॉय ने कई शानदार फिल्में अपने 50 साल के करियर में की है

Reena Roy Birthday Special: अभिनेत्री रीना रॉय हिंदी सिनेमा की एक ऐसी अदाकारा रही है, जिन्होने अपनी पहली ही फिल्म से दकियानूसी विचारों को दरकिनार कर बेबाकी वाले किरदार को अपनाया है।  इसीलिए हिंदी सिनेमा में रीना को जरूरत गर्ल के नाम से भी जाना जाता है।  रीना रॉय ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत यूं तो एक छोटी सी फिल्म से महज 13 साल की उम्र में किया था।  जिसका नाम था नई दुनिया नये लोग इस फिल्म को रीना ने डैनी के साथ किया था लेकिन रीना रॉय की पहली रिलीज फिल्म जरूरत थी।  जिसे मशहूर फिल्म डायरेक्टर बीआर इशारा ने निर्देशित किया था।

जरूरत सिनेमा परदे पर कामयाब तो नहीं हो पाई लेकिन इसी का टाइटल रीना को मिल गया और वो जरूरत गर्ल के नाम से मशहूर हो गई।  07 जनवरी 1957 को पैदा हुई रीना अब 65 साल की हो चुकी हैं।  हाल ही में रीना ने एक इंटरव्यू के जरिए फिल्म से फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई है।  रीना को सिनेमा में कामयाबी मिली अभिनेता शत्रुघन सिन्हा के अपोजिट, जिनके साथ उनकी फिल्म कालीचरण ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।  कालीकरण और दूसरी कई फिल्मों में काम करते करते रीना शत्रुघन सिन्हा के काफी करीब हो गई थी और उनसे शादी भी करना चाहती थी ,लेकिन शत्रु के इनकार के बाद रीना एकदम टूट गई थी और फिर कुछ सालों बाद एक क्रिकेटर से रीना ने शादी कर ली थी।

रीना ने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी लेकिन फिर वापसी भी की, जन्मदिन की पूर्व संध्या पर कई मीडिया हाउसेस से बात करते हुए रीना ने कहा कि वो फिर से फिल्मों में काम करना चाहती है। जबकि इस दौरान उन्होने ये भी बताया कि फिल्मों में काम करनी के बाद उनकी हर एक इच्छा पूरी हुई लेकिन अभिनेता दिलीप कुमार के साथ काम करने की ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाई।  हालाकि उन्हे उनके साथ काम करने का ऑफर कई बार मिला लेकिन समय की कमी की वजह और दिलीप साहब की दूसरे फिल्मों में व्यस्तता की वजह से बात नहीं बन पाई।

अपने इंटरव्यू में रीना रॉय ने कई मजाकिया बाते भी शेयर की। इसी तरह का एक किस्सा उन्होने अपने पहली फिल्म नई दुनिया नये लोग की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया और कहा कि जब वो डैनी के साथ इस फिल्म की शूटिंग के लिए जा रही थी।  तो डैनी आंखों में चश्मा लगाए हुए थे। लेकिन जब डैनी ने चश्मा एक रेस्ट्रोरेंट पर उतारा तो उसे देख रीना चाइनीज चाइनीज कहकर चिल्लाने लगी। इसे देख दूसरे लोग झेप गए और बाद में रीना भी शर्मिंदा हो गई,कि उन्हे ऐसा नहीं कहना चाहिए था।  जबकि डैनी ने उस वक्त कहा कि मैडम मैं नॉर्थ इंडिया से हूं।

ये भी पढ़े: Irrfan Khan की मौत के बाद जब टूट कर बिखर गए थे Babil Khan, महीनों तक अपने आपको कर लिया था कमरे में बंद

ताज़ा ख़बरें