Ranbir Kapoor Summoned By ED Over Online Betting Case: फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर आजकल अपनी आने वाली थ्रिलर फिल्म एनिमल को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म का हाल ही में टीजर रिलीज किया गया है। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है। टीजर में रणबीर कपूर का एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिला है। रणबीर के अलावा इस फिल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी एकदम डिफरेंट लुक में हैं। एनिमल के अलावा रणबीर कपूर की रामायण की शूटिंग के डेट भी लॉक हो गई है। फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे यश ने भी अपनी डेट दे दी है और इस फिल्म शूटिंग का प्लान तैयार हो चुका है। इन सब के बीच रणबीर कपूर को ईडी ने ऑनलाइन गेमिंग के एक मामले में नोटिस थमा दिया है।
जानकारी के मुताबकि ईडी उर्फ प्रवर्तन निदेशालय ने समन करके 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। रणबीर कपूर से महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले में पूछताछ की जाएगी। रणबीर कपूर इस गेमिंग ऐप का प्रमोशन करते हैं। ईडी ने इस मामले में एक आरोपी सौरभ चंद्राकर से भी पूछताछ कर रही है। जिस पर हवाला के जरिए कलाकारों को पैसे देना का आरोप है। ईडी इस बात की जानकारी हासिल करना चाहेगी कि कहीं रणबीर कपूर को भी तो हवाला के जरिए कैश में पेमेंट तो नहीं हुआ है।
अब देखना ये है कि रणबीर इस मामले में खुद पेश होते हैं या फिर वकील के जरिए जवाब दाखिल करवाते हैं। वैसे इसके पहले ईडी ने महादेव बुक ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और उनके बिजनेस पार्टनर की जांच ऑनलाइन ऐप मामले में कर रही है। सौरभ चंद्राकर की शादी में भी दुबई में कई कलाकारों ने शिरकत की थी। जिसमें कईयों ने परफॉर्म भी किया था और परफॉर्म करने के बदले मोटी रकम कलाकारों को दी गई थी। जानकारी के मुताबिक शादी में करीब 200 करोड़ रूपये खर्च किए गए थे।
इस मामले में पहले ही भाग्यश्री,नुसरत भरूचा,सनी लियोनी,राहत फतेह अली खान,आतिफ असलम,भारती सिंह,टाइगर श्रॉफ,नेहा कक्कड़ आदि से भी पूछताछ हो सकती है। जानकारी के मुताबिक इस शादी में करीब 17 सेलेब्स ने शिरकत की थी। मनी लॉन्ड्रिंग के इस केस की जांच पिछले साल से ही चल रही है औऱ अब इस केस में बॉलीवुड का कनेक्शन भी सामने आया है।