कोविड के बाद Ranbir Kapoor बने बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेता

बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर ऐसे एक्टर बन गए हैं ,जिन्होंने कोविड के बाद सबसे ज्यादा सफल फिल्में दी हैं

Ranbir Kapoor: बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर कोविड काल के बाद बॉक्स ऑफिस की कमाई के मामले में सबसे सफल एक्टर बन गए हैं। कोविड के बाद रणबीर ने लगातार दो सुपरहिट फिल्में दी है। रणबीर कपूर ने पिछले साल बॉलीवुड को सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ दी थी। इसके बाद इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ जैसी सुपरहिट फिल्म दी।

रणबीर ने ही बॉलीवुड के पहले एक्टर जिन्होंने कोविड के बाद लगातार दो 100 करोड़ वाली फिल्में दी है। रणबीर कपूर की कोविड के बाद पिछले साल 09 सितंबर 2022 को सीधे सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की थी। इस फिल्म का बजट लगभग 250 करोड़ रुपए था।

इसके अलावा रणबीर की इस साल की पहली फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ जोकि 08 मार्च 2023 को होली के दिन रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अबतक 120 करोड़ रुपए से अधिक तक की कमाई कर ली है। यह फिल्म शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ की लहर के बावजूद हिट हुई है। इस साल बॉलीवुड के नए सुपरस्टार कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ भी रिलीज हुई थी, लेकिन यह फिल्म ‘पठान’ की लहर में फ्लॉप हो गई है। बस रणबीर कपूर ही फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ बॉक्स ऑफिस पर अपने आप को बचा पाई।

बता दें कि, रणबीर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ दोनों अलग जॉनर की फिल्मे होने के बावजूद हिट साबित हुई हैं। रणबीर जिन्होंने पहली बार ब्रह्मास्त्र जैसी एक साइंस फिक्शन और मासी फिल्म की थी, जिसको काफी बड़ी ऑडियंस चाहिए थी वो इस फिल्म को मिली। कोविड के बाद सिनेमाघरों में ‘द कश्मीर फाइल्स’ और भुल भुलैया 2’ के बाद रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ही ऐसी फिल्म थी, जिसकों सिनेमाघरों में भर-भर के दर्शक मिले थे।

इसके अलावा अगर बात करें रणबीर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की, तो अभिनेता काफी दिनों बाद कोई रोमेंटिक-कॉमेडी फिल्म की थी। इस फिल्म को लेकर ज्यादा उम्मीदें नहीं थी, लेकिन फिर भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया।

ये भी पढ़ें: Suniel Shetty ने Hunter 2 और Hera Pheri 3 पर दिया एक बड़ा अपडेट

ताज़ा ख़बरें