EXCLUSIVE: क्या रणबीर कपूर ने चाचा रणधीर कपूर की दिमागी हालत पर बोला इतना बड़ा झूठ? जानिए पूरी बात

रणबीर कपूर ने हाल ही में साझा किया था कि उनके चाचा रणधीर कपूर डिमेंशिया के शुरुआती चरण में हैं लेकिन दिग्गज अभिनेता ने इस दावे को खारिज कर दिया है।

Ranbir Kapoor-Randhir Kapoor Updates: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बयान दिया था कि रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) यानी की उनके चाचा की दिमागी हालत ठीक नही है,उन्हें शुरुआती डिमेंशिया है जिसके चलते वो कभी भी, कुछ भी कहते और करते हैं। लेकिन अब अपने हालिया इंटरव्यू में रणधीर कपूर ने सीधे तौर पर इस बात को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसी कोई बीमारी नही है, हाँ कुछ समय पहले covid जरुर हुआ था लेकिन अब मै बिलकुल ठीक हू। साथ ही उन्होंने ये भी कहा की रणबीर जो चाहें वो कह सकते हैं।

क्या रणबीर ने दिया चाचा की तबियत का झूठा बयान?

दरअसल, ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की आखिरी फिल्म ‘शर्मा जी नमकीन’ पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने बात करते हुए कहा था- मेरे अंकल रणधीर कपूर, जो कि Dementia के शुरुआती स्टेज से गुजर रहे हैं। उन्होंने फिल्म देखि और फिर मेरे पास आकर बोले कि अपने पिता को बताओ कि वो एक शानदार अभिनेता हैं, लेकिन वो हैं कहां, चलो उसे फोन करते हैं।

क्या है डिमेंशिया?

आपको बता दें कि डिमेंशिया (Dementia) एक दिमाग से जुजडी बीमारी होती हैं, जिसमें सोचना, याद रखना और तर्क करने की शक्ति कम हो जाती है। इसका असर डिमेंशिया से पीड़ित लोगों के जीवन के हर पहलु पर होता है। यह एक व्यक्ति के दैनिक जीवन और गतिविधियों में हस्तक्षेप करता है। और जैसे-जैसे व्यक्ति की उम्र होती जाती है, वो इस स्थिति के प्रति अधिक संवेदनशील होने लगता हैं।

ऋषि कपूर के निधन के बाद कैसे पूरी हुई फिल्म?

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) कैंसर जैसे बीमारी से जूझ रहे थे लेकिन किसी को अंदाज़ा नही था कि वो इतनी जल्दी (30 अप्रैल 2020) इस दुनिया को अलविदा कहके चले जाएंगे। उनका इस तरह छोडकर चले जाना पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री और उनके फैन्स के लिए एक बहुत बड़ी क्षति थी। कैंसर से जूझ रहे ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) बीमारी हालत में भी निर्देशक हितेश भाटिया ( Hitesh Bhatia) की फिल्म शर्माजी नमकीन ( Sharmaji Namkeen) की शूटिंग कर रहे थे। लेकिन शूटिंग पूरी खत्म नही हो पाई थी और उनका निधन हो गया जिसके बाद फिल्म निर्माताओं ने रणबीर को वीएफएक्स का उपयोग करके फिल्म खत्म करने के लिए ऑन-बोर्ड करने पर विचार किया था। लेकिन उसमे सफलता ना मिलने के कारण आखिरकर भूमिका परेश रावल द्वारा निभाई गई।

ये भी पढ़ें: KGF 2: यश उर्फ केजीएफ के रॉकी भाई का फैंस पर चढ़ा भयंकर क्रेज, इस अंदाज में एक्टर के लिए जाहिर किया प्यार

ताज़ा ख़बरें