Ram Gopal Varma ने The Kerala Story पर ली चुटकी, बोले असली PAN Indian film, यूजर बोला तुम्हारी औकात नहीं ऐसी फिल्म बनाने की 

बॉलीवुड और साउथ को बेहतरीन फिल्में देने वाले निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने फिल्म द केरल स्टोरी का मजाक उड़ाया है, जिसपर अब यूजर्स उन्हें लताड़ रहे हैं।

Ram Gopal Varma took a jibe at The Kerala Story:  इस ह्फ्ते रिलीज हुआ अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। इस फिल्म को काफी लोग पसंद कर रहे हैं। हालांकि, इस फिल्म को लेकर लोगों ने मिक्स रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। कुछ लोगों मानना है कि इस फिल्म से इस्लाम की इमेज को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है, वहीं एक दूसरे पक्ष का मानना है कि इस फिल्म में लव-जिहाद को लेकर काफी हद तक सच्चाई दिखाई गई है। 

बहरहाल इसी बीच फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने  निर्देशक और प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा ने भी इस फिल्म पर अपने विचार रखे हैं। राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म पर चुटकी लेते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्विट किया है। राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म पर ट्विट करते हुए लिखा कि,  ‘’एक तमिल/मलयाली लड़की मुख्य भूमिका निभा रही है, एक गुजराती निर्माता, एक बंगाली निर्देशक, एक हिंदी फिल्म जो अब सभी भाषाओं में एक ब्लॉकबस्टर है .. एक सच्ची पैन इंडिया फिल्म #TheKeralaStory।’’

राम गोपाल वर्मा के इस ट्विट पर यूजर्स भी भड़काऊ कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने राम गोपाल वर्मा के इस ट्विट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’मुझे आशा है कि किसी दिन आप एक अच्छी फिल्म बनाना शुरू करेंगे जो आपके भीतर एक इंसान का मूल्यांकन करती है, बजाय इसके कि आप राजनेताओं का मज़ाक उड़ा रहे हैं और उनके तलवे चाट रहे हैं।’’ वहीं एक दूसरे यूजर ने भी कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’आप पैन इंडिया पेटीएम कार्य कर रहे हैं। द केरल स्टोरी पर एक शब्द मत बोलो। आपमें इस तरह की फिल्म बनाने की हिम्मत नहीं है।’’इसके अलावा एक और यूजर ने राम गोपाल वर्मा को लताड़ते हुए लिखा कि, ‘’यह एक ब्लॉकबस्टर है क्योंकि यह आपकी फिल्म निजाम को बिल्कुल विपरीत है।’’

‘द केरल स्टोरी’ के बॉक्स ऑफिस की बात करें, तो इस फिल्म ने अबतक बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। यह फिल्म 50 करोड़ रुपए से अधिक तक की कमाई कर सकती है। 

ये भी पढ़ें: Alia Bhatt ने बताया कि Ranbir Kapoor को उनकी कौन सी बुरी आदत पसंद नहीं है

ताज़ा ख़बरें