Rajveer Deol Is Inspired By Abhay Deol’s Acting And Cinema: देओल परिवार के एक और सदस्य राजवीर देओल भी अब फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं। राजवीर राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म ‘दोनों’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। इसी बीच राजवीर ने बताया है कि एक्टिंग और सिनेमा के मामले में उन्हें उनके चाचा अभय देओल ने प्रेरित किया है।
राजवीर ने हाल ही में NBT एंटरटेनमेंट को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें उनके दादा धर्मेन्द्र से एक्टिंग समझाना थोड़ा मुश्किल लगा क्योंकि वो जमाना अलग था, लेकिन वे अपने चाचा अभय देओल से काफी प्रेरित हुए हैं। राजवीर ने कहा कि, “मुझे लगता है, दादाजी के लिए कुछ भी समझाना, इन बड़े बड़े दिग्गजों के लिए, उनके एक्टिंग प्रोसेस को समझना कठिन है। यह एक अलग युग था और उन्हें अपनी कठिनाइयों से पार पाना था। अभय चाचा से मैं और अधिक जुड़ सका और उन्होंने मुझे फिल्मों के लिए एक अलग दुनिया दिखाई। और उसके बाद मेरी रुचि बढ़ी और इसलिए आप मुझमें उनका थोड़ा प्रभाव देख सकते हैं।”
राजीवर ने आगे बताया कि उनके चाचा ने उन्हें क्या समझाया? राजवीर बोले, ‘’उन्होंने मुझसे सिर्फ इतना कहा कि लोग आप पर सीमाएं रखेंगे। वे कहेंगे कि आप शांत हैं और मानसिक रूप से आप सोचेंगे कि आप एक शांत व्यक्ति हैं। तो ये वे सीमाएँ हैं जो लोग आप पर डाल देंगे और अवचेतन रूप से आप उन सीमाओं के बारे में सोचते हैं और वास्तव में वे अस्तित्व में नहीं हैं यदि आप नहीं चाहते कि वे अस्तित्व में रहें। तो समझ यह है कि एक शांत व्यक्ति बहिर्मुखी हो सकता है और एक शर्मीला व्यक्ति हिंसक हो सकता है और हिंसक व्यक्ति एक प्यार करने वाला व्यक्ति हो सकता है।’’
बता दें कि, राजवीर देओल की फिल्म ‘दोनों’ 05 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म अविनीश बड़जात्या द्वारा निर्देशित की गई है। इस फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’ से होगा।